डीएनए हिंदीः आज के समय में इंटरनेट हमारे जीवन का ऐसा हिस्सा बन चुका है जिसके बिना जीना काफी मुश्किल है. लेकिन अगर आप उन लोगों में से हैं जो हर जानकारी पाने के लिए अपना ब्राउजर ओपन कर उसमें सर्च करने लगते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ब्राउजर की एक गड़बड़ी आपके सभी डेटा को हैकर्स तक पुहंचा सकती है. दरअसल पिछले महीने इम्पर्वा (Imperva) नाम की एक कंपनी ने गूगल क्रोम ब्राउजर में एक बड़ी गड़बडी का पता लगाया था जिसके कारण 250 करोड़ यूजर्स का डेटा खतरे में पड़ गया था.

आपको बता दें कि गूगल क्रोम दुनिया के पॉपुलर ब्राउजर में से एक है और इसका इस्तेमाल सर्चिंग, ब्राउजिंग और अन्य गतिविधियों के लिए किया जाता है. जब हम किसी भी चीज को सर्च करते हैं तो यह हमारी बहुत सी जानकारी को कलेक्ट करता रहता है जिसमें सर्च हिस्ट्री, ईमेल आईडी जैसी जानकारियां शामिल हैं. उदाहरण के तौर पर आप ऐसे समझ सकते हैं कि जब हम अपना ईमेल लॉगिन करते हैं तो यह हमारे नाम, ईमेल आईडी, पासवर्ड आदि को सेव कर लेता है. इसी तरह जब हम  आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासवर्ड आदि जैसी चीजों की डिटेल किसी फॉर्म में सबमिट करते हैं तो यह भी ब्राउजर में सेव हो जाती है. 

इसके बाद जब हम दोबारा किसी फॉर्म को भरते हैं तो उसमें अपने आप यह सभी डिटेल्स सजेशन में आने लगते हैं. गूगल के इस फीचर को ऑटो-फिल फीचर कहते हैं. वैसे तो यह एक बेहतरीन फीचर है लेकिन यदि आपका ब्राउजर हैक हो जाए तो यह आपके लिए बड़ी परेशानी बन सकता है. इससे हैकर्स आसानी से आपकी ज्यादातर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इसे ब्लैकमेलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर इसे बेच सकते हैं. लेकिन आप कुछ बातों पर ध्यान देकर इस तरह की हैकिंग आदि से बच सकते हैं. 

अगर दिखने ये गड़बड़ी तो हो जाएं सावधान

अगर आप गूगल क्रोम या कोई अन्य ब्राउजर इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको ये गड़बड़ियां देखने लगें तो आपको सावधान होने की जरूरत है.

  • ब्राउजर में कोई वेबसाइट खोलने पर अन्य वेबसाइट खुलने लगे यानी आप किसी और वेबसाइट को ओपन करने की कोशिश कर रहे हों लेकिन वह री-डायरेक्ट होकर कोई और वेबसाइट खोल दे.
  • किसी वेबसाइट के खोलने पर अचानक बहुत सारे पॉपअप खुलने लगें यानी बहुत सारे अलग-अलग पेज ओपन होने लगें जिसमें विज्ञापन दिखाए गए हों.
  • तेजी से चल रही वेबसाइट बहुत धीरे-धीरे खुलने लगे और उसको चलाने में दिक्कत हो.
  • ब्राउजर में ऐसे बहुत सारे टूल्स इंस्टॉल हो जाएं जिन्हें आपने इंस्टॉल न किया हो. 

तुरंत लें एक्शन

इनके अलावा अगर आपको ब्राउजर में और भी किसी तरह की गड़बड़ी दिखती है जो सामान्य न हो तो आपको तुरंत सावधान होकर उसपर एक्शन लेने की जरूरत है. सबसे पहले अपने लैपटॉप, कम्प्यूटर या फोन में इंस्टॉल इस ब्राउजर को अनइंस्टॉल कर दें. इसके बाद अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल्स और ईमेल आईडी के पासवर्ड बदल दें. इसके साथ ही अपने मेल्स में यह भी चेक करें कि किसी भी तरह का कोई लिंक या मेल नहीं आया है. अगर इसमें किसी भी तरह का लिंक दिया गया हो तो उसपर न क्लिक करें और उसे फटाफट डिलीट कर दें. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
think before searching on google chrome else you will loose everything including money and data
Short Title
कहीं मुफ्त के चक्कर में लुट ना जाएं आप, ब्राउजर पर कुछ भी सर्च करने से पहले जान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Internet browsing
Caption

Internet browsing

Date updated
Date published
Home Title

कहीं मुफ्त के चक्कर में लुट ना जाएं आप, ब्राउजर पर कुछ भी सर्च करने से पहले जान लें ये सच्चाई