डीएनए हिंदीः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो मोबाइल ने अपने Phantom X2 सीरीज के तहत एक और प्रीमियम स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन का नाम Phantom X2 Pro है जिसे लगभग 50 हजार रुपये की कीमत में पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन में करीब के शॉट लेने के लिए रीट्रैक्टेबल पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है जो एक DSLR की तरह काम करता है. इसके साथ ही इसमें 6.8 इंच का HD कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया गया है.
Tecno Phantom X2 Pro कंपनी का अब तक का सबसे महंगा फोन है. इस स्मार्टफोन की कीमत 49,999 रुपये है जिसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है.कंपनी ने इसे मूनलाइट सिल्वर और स्टारडस्ट ग्रे के दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है और इसके प्री-बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है. ग्राहक इसे एमेजन पर जाकर बुक कर सकते हैं और इसके सेल की शुरुआत 24 जनवरी से होगी.
पहले खरीदने वालों को मिलेगा ये ऑफर
इस स्मार्टफोन को पहले खरीदने वाले ग्राहकों को 5000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज बोनस, 12 महीने के लिए एमेजन प्राइम की मेंबरशिप और 6 महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन दिया जाएगा. इसके साथ ही टेक्नो पहले 600 ग्राहकों को फोन की खरीद पर एक फ्री टेक्नो गिफ्ट हैम्पर और नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दे रहा है.
ये भी पढ़ेंः इंतजार खत्म! यहां भी मिलने लगी Jio की 5G सर्विस, क्या आपने किया ट्राई?
Tecno Phantom X2 Pro के स्पेसिफिकेशंस
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में कई प्रीमियम फीचर्स जोड़े हैं. इसमें आपको 6.8 इंच का फुल HD कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 360Hz का सैम्पलिंग रेट मिलता है. इसके साथ ही इस स्क्रीन में कॉर्निंग गोरिल्ला विक्टस प्रोटेक्शन भी मिलता है. Tecno Phantom X2 Pro स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9000 5G चिपसेट से पावर्ड है जिसे Mali-G710 MC10 GPU और Hyper Engine 5.0 के साथ पेयर किया गया है.
इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 5G एक्सपेंडेबल रैम के साथ 12GB RAM और 256GB का स्टोरेज मिलता है. यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड ऑउट ऑफ द बॉक्स HiOS 12.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5160mAH की बैटरी दी गई है जो 45W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
ये भी पढ़ेंः महंगाई से बेहाल हुआ पाकिस्तान, 7.21 लाख रुपये में बिक रहा है iPhone और Xiaomi, Samsung के फोन के बढ़े 4 गुना दाम
Tecno Phantom X2 Pro का कैमरा
कैमरे की अगर बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है जिसमें Samsung ISOCELL GNV 3.0 सेंसर दिया गया है. इसके अलावा एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है जो मैक्रो शूटर की तरह काम करता है और इसके साथ इसमें 50 मेगापिक्सल को टेलीफोटो कैमरा मिलेगा जो रिट्रैक्टेबल लेंस के साथ आएगा. इसका रिट्रैक्टेबल कैमरा इसका बेहतरीन फीचर है जिससे आप करीब के शॉट्स बेहतरीन तरीके से ले सकते हैं और आपको इसमें ज्यादा डेप्थ मिलेगा. वहीं सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो कि पंच-होल कटआउट के भीतर है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
DSLR जैसे कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Tecno Phantom X2 Pro, जानें फीचर्स और कीमत