डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए पेड प्रमोशन (Paid Promotions) कर पैसा कमाना अब एक बड़ा बिजनेस हो गया है. इनफ्लुएंसर्स ब्रांड्स से मोटी-मोटी रकम लेते हैं, जबकि ये लोग कई बार झूठ भी बोलते हैं. ऐसे में अब इन इनफ्लुएंसर्स पर सरकार शिकंजा कसने वाली है. इसके तहत अब इनफ्लुएंसर्स को पेड प्रमोशन की पूरी जानकारी देनी होगी. सरकार के नए प्लान के मुताबिक अगर ये इनफ्लुएंसर्स ऐसा न करते पाए गए तो इनके खिलाफ 50 लाख रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकेगा. 

दरअसल, बड़ी संख्या में फॉलोअर्स होने के कारण सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को अक्सर ब्रांड्स द्वारा अपने पेज पर अपने उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए संपर्क किया जाता है. प्रभावशाली व्यक्ति पैसे का खुलास नहीं करते हैं. यदि अब वे ऐसा करेंगे तो उन्हें नुकसान हो सकता है. 

अब WhatsApp Status को भी कर सकेंगे रिपोर्ट, ऐप में जल्द आने वाला है यह फीचर

सरकार तैयार कर रही है नया प्लान

जानकारी के मुताबिक उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय 24 दिसंबर को सोशल मीडिया प्रभावित करने वालों के लिए नए दिशानिर्देश लागू कर रहा है. उनके सोशल मीडिया हैंडल पर इसका सीधा प्रभाव पड़ने वाला है. इसलिए आज से सोशल मीडिया प्रभावित करने वालों को अपने फॉलोअर्स को यह बताना होगा कि उन्हें उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए भुगतान किया गया है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर इनफ्लुएंसर्स अपने फॉलोअर्स को यह बताने में विफल रहते हैं कि वे अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रॉक्सी पेड प्रमोशन में शामिल हैं, तो उनके खिलाफ केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) के तहत शिकायत की जा सकती है और 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है.

लोगों के बीच करते हैं पेड प्रमोशन

बता दें कि सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स कभी-कभी पोस्ट और वीडियो के माध्यम से अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उत्पादों का अंधाधुंध प्रचार करते हैं. वे अपने विचारों के माध्यम से फॉलोअर्स को किसी विशेष उत्पाद का उपयोग करने के लिए अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करते हैं. जबकि वास्तव में उन्हें खुद अपने उत्पादों के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है, इससे कई तरह की परेशानियां भी खड़ी हो सकती हैं. सरकार के पास वर्तमान में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स द्वारा इस तरह के प्रचार को रोकने के लिए कोई दिशानिर्देश नहीं हैं.

987.5GB डेटा, 36500 SMS और 388 दिन की Free कॉलिंग, इस प्लान के आगे सब हैं फेल

सभी पर लागू होगा ये कानून

सरकार अब इसके नियमों को सख्त करने की कोशिश कर रही है.  खास बात यह भी है कि नए दिशानिर्देश केवल सोशल मीडिया प्रभावित करने वालों तक ही सीमित नहीं होंगे बल्कि यह मशहूर हस्तियों, वित्तीय प्रभावित करने वालों पर भी लागू होंगे. जिससे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकेगी. सीधे शभ्दो में कहा जाए तो अब यदि किसी ब्रांड को बढ़ावा देगा तो उसे इसकी जानकारी भी देनी होगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Social media influencers paid promotion declare 50 lakh fine modi government
Short Title
Social Media पर पेड प्रमोशन की नहीं दी जानकारी तो देना होगा 50 लाख तक का फाइन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Social media influencers paid promotion declare 50 lakh fine modi government
Date updated
Date published
Home Title

सोशल मीडिया पर पेड प्रमोशन की नहीं दी जानकारी तो लगेगा 50 लाख का जुर्माना