डीएनए हिंदी: स्मार्टफोन आज के वक्त में सबसे ज्यादा जरूरत का गैजेट माना जाता है. सोशल मीडिया से लेकर वीडियो कॉलिंग के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. इन सबके बीच एक दिक्कत यह भी है कि एक गलती आपको बर्बाद भी कर सकती है. स्मार्टफोन यदि ब्लास्ट होगा तो पैसे की बर्बादी के साथ ही जान का जोखिम भी हो सकता है तो कौन सी ऐसी बातें जिनका यूजर्स को ज्यादा ध्यान रखना चाहिए.
चार्जिंग के समय रखें खास ख्याल
बता दें कि यदि स्मार्टफोन की बैटरी में कोई प्रॉब्लम हुई तो वह बम भी बन सकता है. ऐसे में जरूरी है कि Smartphone चार्ज करते समय आपको कई चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए. स्मार्टफोन ज्यादा चार्ज पर लागने से ये हमेशा के लिए डेड भी हो सकता है.
अब दो फोन में चलाएं एक ही नंबर का WhatsApp, जानिए कैसे काम करती है ये ट्रिक
बारिश और नमी हो सकती है खतरनाक
एक खास बात यह है कि बारिश के मौसम में स्मार्टफोन या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान में नमी आ जाती है तो वह न केवल खराब हो सकता है, बल्कि उसमें ब्लास्ट भी हो सकता है. नमी की वजह से स्मार्टफोन हमेशा के लिए डेड भी हो सकता है. जब भी आप कोई स्मार्टफोन इस्तेमाल करें तो इसे पानी से दूर रखें और अगर स्मार्टफोन पानी में चला गया है तो उसे इस्तेमाल भी न करें और उसे तुरंत शॉप पर या सर्विस सेंटर में दिखाए.
Samsung के इस टीवी के साथ मुफ्त मिलेगा फोल्डेबल स्मार्टफोन, धमाकेदार ऑफर का उठाएं फायदा
गेमिंग बन सकती है समस्या
Smartphone में गेमिंग भी ज्यादा होने लगी है. आपको चार्जिंग के साथ गेमिंग करने से बचना चाहिए. ऐसा करने से आपके स्मार्टफोन का मदरबोर्ड भी खराब हो सकता है. इसके साथ ही लगातार गर्म होना भी स्मार्टफोन और यूजर दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए आपको ऐसा करने से बचना भी चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Smartphone Blast: बम की तरह फटेगा आपका स्मार्टफोन, भूलकर भी न करें ये गलतियां