डीएनए हिंदी: Smartphone आज के समय में हम सभी की जरूरत हैं. इसकी एक अहम वजह यह भी है कि जो काम पहले कंप्यूटर या लैपटॉप से ही होते थे वे भी अब चंद मिनटों में स्मार्टफोन से आसानी से हो जाते हैं. ऐसे में स्मार्टफोन्स को ज्यादा पावर की जरूरत पड़ती है जिसके चलते फोन जल्दी ही गर्म हो जाते हैं और कभी-कभी ये गर्म फोन ब्लास्ट तक हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप नहीं चाहते हैं कि आप का फोन ब्लास्ट हो  तो आपको इन  टिप्स को फॉलो करना चाहिए. 

पतला रखें फोन का कवर 

अकसर लोग आकर्षक फोन बनाने के चलते काफी मोटे कवर लगा देते हैं जिसके चलते फोन की हीट बाहर नहीं निकल पाती है और इसके चलते फोन का परफॉर्मेंस खराब होता है. ऐसे में आवश्यक है कि आप अपने फोन के लिए पतले ही कवर का इस्तेमाल करें. 

फ्लाइट मोड में चार्ज करें फोन

अक्सर लोग अपने Smartphone को रात में चार्ज करते हैं लेकिन ऐसा करना गलत है. आपको अपने फोन को ओवर चार्ज नहीं करना चाहिए. वहीं यदि आपको फोन का कोई खास काम नहीं है तो आप अपने फोन को फ्लाइट मोड पर रखकर रख सकते हैं क्योंकि फोन का ऑप्टिमाइज्ड कंडीशन में चार्ज होता है. 

ब्राइटनेस को रखें कम

अपने स्मार्टफोन को गर्म होने से रोकने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन की ब्राइटनेस की सेटिंग्स में बदलाव करना होगा. अपने फोन की स्क्रीन की ब्राइटनेस को आप्टिमाइज करें. जब जरूरत न हो, तो ब्राइटनेस को कम रखें. इससे फोन हीट-अप भी नहीं होगा और साथ ही, बैटरी भी जल्दी कम नहीं होगी.

मैनेज करें फोन के ऐप्स 

Smartphone आम तौर पर तभी गर्म होता है जब उस पर ज्यादा प्रेशर हो. स्मार्टफोन से प्रेशर कम करने के लिए अपने फोन के ऐप्स को मैनेज करें. जिन ऐप्स का इस्तेमाल आप नहीं कर रहे हैं, उन्हें बंद कर दें और जिन ऐप्स की आपको अपने स्मार्टफोन में जरूरत नहीं है. उन्हें फोन से अनइंस्टॉल कर दें. इस तरह, आप फोन को कूल रख सकते हैं.

चार्जिंग के समय का रखें ध्यान

अपने स्मार्टफोन को आप जब भी चार्जिंग पर लगाते हैं, कोशिश करें कि आप उस दौरान फोन का इस्तेमाल न करें. चार्जिंग और फोन का इस्तेमाल एक साथ करने पर Smartphone के प्रोसेसर पर बहुत दबाव पड़ता है और इसी के चलते फोन गर्म हो जाता है. साथ ही, हमेशा हाई-क्वॉलिटी चार्जर का इस्तेमाल करें और अपने स्मार्टफोन के लिए लोकल चार्जर यूज न करें. 

Google Drive और VPN का इस्तेमाल नहीं कर सकते ये लोग, केंद्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस

बंद रखें लोकेशन और ब्लूटूथ 

कई बार लोग अपने Smartphone के वाई-फाई से लेकर उसका ब्लूटूथ तक ऑन रखते हैं जबकि यह बैटरी की बर्बादी का अहम कारण होता है. इसलिए आवश्यक यह है कि आप इन सभी को बंद रखें और जितनी देर इन फीचर्स का इस्तेमाल करना हो उतने समय ही इन्हें ऑन रखें वरना ये बैकग्राउंड में तेजी से बैटरी ड्रैनिंग का कारण बनते हैं. 

Smartphone से करना है प्रोफेशनल काम तो आपके लिए बेहद जरूरी हैं गूगल के ये ऐप्स

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Smartphone Tips: If your phone gets too hot then follow these tips immediately
Short Title
अगर ज्यादा गर्म होता है आपका Smartphone तो तुरंत अपनाएं ये टिप्स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Smartphone Tips: If your phone gets too hot then follow these tips immediately
Date updated
Date published
Home Title

अगर ज्यादा गर्म होता है आपका Smartphone तो तुरंत अपनाएं ये टिप्स