डीएनए हिंदीः आजकल ऑनलाइन ठगी के मामलों में लगातार बढ़ते जा रहे हैं और ठग भी लगातार अलग-अलग हथकंडे अपनाकर लोगों को अपना शिकार बनाने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला मुंबई में भी देखने को मिला जहां एक रिटार्यड महिला बैंक कर्मचारी से ठगों ने लाखों रुपये ठग लिए.

यह मामला मुंबई के बोरीवली ईस्ट का है जहां साइबर ठगों ने पूर्व बैंककर्मी से 9 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की है. इस मामले को लेकर दहिसर पुलिस ने IPC की धारा  419 और 420 के साथ  IT एक्ट के सेक्शन 66(C) और 66(D) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.  

बता दें पीड़िता का नाम पुष्पलता प्रदीप है और उन्होंने अपने प्रोविडेंट फंड की सेविंग्स की यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में एफडी (फिक्स डिपॉजिट) की थी. इसको लेकर उन्हें कुछ दिक्कत हो रही थी जिसके बाद उन्होंने बैंक में ऑनलाइन शिकायत करने की सोची.लेकिन बैंक की साइट पर शिकायत दर्ज करते हुए बार-बार एरर आ रहा था. 

वॉट्सऐप पर भेजा लिंक और खाली कर दिया अकाउंट

शिकायत दर्ज करने के दौरान उन्होंने अपना नंबर भी मेंशन किया जिसके बाद उनके नंबर पर दो कॉल्स आईं. ये कॉल ठगी करने वाले लोगों की तरफ से थी जिन्होंने खुद को बैंक एग्जीक्यूटिव बताया. इसके बाद ठगों ने पुष्पलता से कहा कि उन्हें वॉट्सऐप के जरिए लिंक भेज दिया गया है. इसके साथ ही ठगों ने पुष्पलता से कहा कि वे शिकायत दर्ज करने से पहले इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लें. 

पुष्पलता ने वॉट्सऐप के जरिए भेजे गए ऐप डाउनलोड लिंक के तरीके पर भी सवाल उठाया लेकिन ठगों ने उन्हें अपनी बातों में फंसा लिया और फिर उन्होंने ऐप को डाउनलोड कर लिया. उन्होंने बताया कि ऐप डाउनलोड करने पर एक फॉर्म खुला जिसमें उन्होंने अपना इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन पासवर्ड डिटेल्स और यूजर आईडी एंटर किया. ऐसा करने के तुरंत बाद ही एक मैसेज आया जिसमें लिखा था कि पैसे डेबिट हो गए हैं. जैसे पीड़िता को पता चला कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है, उन्होंने अपना फोन ऑफ कर दिया और दूसरे फोन से यूनियन बैंक कॉल सेंटर में फोन करके इसकी जानकारी दी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
shocking Mumbai woman loses Rs 9 lakh after clicking on WhatApp link
Short Title
SHOCKING: WhatsApp पर आए लिंक पर किया क्लिक तो अकाउंट से गायब हो गए 9 लाख रुपये!
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
whatsapp fraud
Caption

whatsapp fraud

Date updated
Date published
Home Title

SHOCKING: WhatsApp पर आए लिंक पर किया क्लिक तो अकाउंट से गायब हो गए 9 लाख रुपये!