डीएनए हिंदी: Samsung vs Apple के बीच स्मार्टफोन के डिजाइन और फंक्शन से लेकर पावर को लेकर जंग चलती रहती है लेकिन यह अमूमन एप्पल और सैमसंग के फैन्स के बीच होता है. वहीं अब यह जंग सैमसंग और एप्पल के अधिकारियों के बीच ही छिड़ गई है. Apple के एक कार्यकारी ने Samsung पर ऐसा आरोप लगाया है जिससे बवाल खड़ा हो गया है. अधिकारी ने सैमसंग के स्मार्टफोन्स को आईफोन का कॉपी बताया है.
यह खबर वॉल स्ट्रीट जर्नल के जोआना स्टर्न से आई है जिन्होंने एक नई डॉक्यूमेंट्री शेयर की है, यह डॉक्यूमेंट्री iPhone की 15वीं वर्षगांठ से पहले आई है और क्यूपर्टिनो आधारित दिग्गज iPhone के विकास के बारे में बात करते दिख रहे हैं. डॉक्यूमेंट्री में Apple के मार्केटिंग चीफ ग्रेग जोस्वियाक, iPhone के सह-निर्माता टोनी फडेल और iPhone यूजर्स के परिवार का भी एक वीडियो इंटरव्यू है.
ग्रेग जोस्वियाक ने लगाया सैमसंग पर नकल का आरोप
एप्पल के अधिकारी ग्रेग जोस्वियाक से यह भी पूछा गया कि वह सैमसंग और बाजार में अन्य एंड्रॉइड स्मार्टफोन निर्माताओं के प्रभावों के बारे में कैसा महसूस करते हैं. जोसविआक ने कहा कि वे "परेशान" थे और उन पर Apple की तकनीक की खराब नकल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा- 'परेशान था क्योंकि, जैसा कि आप जानते हैं, उन्होंने हमारी तकनीक को तोड़ दिया है. उन्होंने हमारे द्वारा बनाए गए नवाचारों को लिया और इसकी एक खराब प्रति बनाई और बस इसके चारों ओर एक बड़ी स्क्रीन लगा दी.'
हर महीने कटता है मोटा पैसा तो जनिए कैसे बंद करें Amazon Prime और Netflix का ऑटो सब्सक्रिप्शन
गैलेक्सी फोन से शुरू हुआ था बवाल
2013 में दक्षिण कोरियाई ब्रांड ने अपना फ्लैगशिप Galaxy S4 लॉन्च किया था जिसमें 5 इंच का डिस्प्ले था. लगभग उसी समय, iPhone 5 प्रतिद्वंद्वी था और इसकी तुलना में केवल 4 इंच का डिस्प्ले था. निकट भविष्य में बड़े डिस्प्ले वाले iPhones बाजार में जारी किए गए. हालाँकि, Apple ने सैमसंग पर पेटेंट उल्लंघन के लिए मुकदमा दायर किया था, जो बाद के फोन के आधार पर गैलेक्सी सीरीज़ के स्मार्टफ़ोन के लिए iPhone के डिज़ाइन की नकल कर रहा था.
इस एक बयान के बाद एप्पल बनाम सैमसंग की बहस एक बार फिर छिड़ गई है जिसमें फैन्स के साथ ही अब कंपनियां भी आमने सामने आ गई हैं और फोन की कॉपी करने के आरोप लगा रही हैं.
30 जून को लॉन्च होगी मारुति की ये कॉम्पैक्ट SUV, जानिए क्या होंगी इसकी खासियतें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Samsung ने की एप्पल के iPhone की नकल! कंपनी के एक बयान ने मचा दिया बवाल