डीएनए हिंदी: सैमसंग दुनिया के सबसे बड़े टीवी बनाने वाले ब्रांड्स के तौर देखा जाता है. कंपनी ने अब कुछ बड़े ऑफर्स का ऐलान किया है जिसमें स्मार्टफोन तक टीवी की खरीद पर फ्री में दिया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार भारत में सैमसंग Neo QLED 8K, Neo QLED TV, द फ्रेम और क्रिस्टल 4के यूएचडी टेलीविजन पर नई डील्स और ऑफर्स की घोषणा की है. ये ऑफर्स 31 जनवरी 2023 तक उपलब्ध रहेंगे.

जानकारीके मुताबिक सैमसंग के इन ऑफर्स के तहत ग्राहकों को चुनिंदा प्रोडक्ट्स की खरीद पर गैलेक्सी जेड फोल्ड4, गैलेक्सी ए23 या सैमसंग लाइफस्टाइल साउंडबार मुफ्त मिलेंगे. ये डील्स सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप और सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर मिलेंगी. ऐसे में आप इसे  अब तक की बेहतरीन डील माना जा रहा है. 

अब दो फोन में चलाएं एक ही नंबर का WhatsApp, जानिए कैसे काम करती है ये ट्रिक

इन ऑफर्स के अलावा सैमसंग एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को 10 प्रतिशत कैशबैक के साथ 20 प्रतिशत तक का अतिरिक्त कैशबैक भी दे रही है. 98-इंच नियो QLED टीवी के साथ-साथ 85-इंच और 75-इंच नियो QLED 8K मॉडल खरीदने वाले ग्राहकों को 2 साल की वारंटी के साथ 1,54,999 रुपये का फ्लैगशिप गैलेक्सी Z फोल्ड4 मुफ्त मिलेगा.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में कमरे के अंदर हीटर जलाने से 4 की मौत, आप ना करें ऐसी गलती, ध्यान रखें ये सेफ्टी टिप्स

इसके अलावा सैमसंग के 85-इंच और 75-इंच का नियो QLED टीवी मॉडल, 75-इंच द फ्रेम टीवी या 85-इंच और 75-इंच अल्ट्रा HD 4K QLED मॉडल खरीदने पर ग्राहकों को 40,999 रुपये का HW-S801B सैमसंग साउंडबार मुफ्त मिलेगा. इतना ही नहीं सैमसंग 75-इंच और 85-इंच का क्रिस्टल 4K UHD टीवी खरीदने पर ग्राहकों को 18,499 रुपये की कीमत वाला गैलेक्सी A23 फोन देगी जो कि एक बजट रेंज के स्मार्टफोन हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Samsung fold4 Smartphone free with qled smartv big tv day sale
Short Title
Samsung के इस टीवी के साथ मुफ्त मिलेगा फोल्डेबल स्मार्टफोन, धमाकेदार ऑफर का उठाए
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Samsung fold4 Smartphone free with qled smartv big tv day sale
Date updated
Date published
Home Title

Samsung के इस टीवी के साथ मुफ्त मिलेगा फोल्डेबल स्मार्टफोन, धमाकेदार ऑफर का उठाएं फायदा