डीएनए हिंदी: वूमेन अचीवर्स अवार्ड्स (Women Achievers Awards 2023) उन महिलाओं को सम्मानित करने का मंच है, जिन्होंने किसी क्षेत्र विशेष में अपने शानदार प्रदर्शन से नया इतिहास लिखा है. यह मंच गेम चेंजर्स को एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म देता है. देश की वे महिलाएं जिन्होंने अपनी बुद्धिमत्ता, मेहनत और लगन से देश को एक नई दिशा दिखाई है. इस कार्यक्रम में गो कार्टिंग में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीत चुकीं श्रिया लोहिया भी शामिल हुईं. 

हिमाचल के मंडी जिले से ताल्लुक रखने वाली 9वीं कक्षा की श्रिया लोहिया कार्टिंग रेस में कई उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं. श्रिया ने नौ साल की उम्र में बेंगलुरु से कार्टिंग रेस में 4 साल का कड़ा प्रशिक्षण हासिल करने के बाद 2018 में मलेशिया और इटली से मास्टर ट्रेनिंग ली. भारत की पहली गर्ल रेसर बनने के बाद श्रिया ने जेके टायर मोटर स्पोर्टस एक्स-30 चैंपियनशिप में भाग लिया और दूसरे स्थान पर रही. 

इसके अलावा साल 2018 और 2019 के लिए उन्हें फेडरेशन ऑफ मोटरस्पोर्ट्स क्लब्स ऑफ इंडिया की ओर से आउटस्टैंडिंग वुमेन इन मोटर स्पोर्टस के लिए नॉमिनेट किया गया. बेंगलुरु में वर्ष 2019 में आयोजित एफआइए गर्ल्‍स ऑन ट्रैक में उन्होंने पहला स्थान हासिल किया. श्रिया पहली भारतीय महिला है जिन्हें 2019 में जेके टायर मोटरस्पोर्ट्स X30 IAME नेशनल कार्टिंग चैम्पियनशिप में वॉइस नेशनल चैम्पियन का खिताब मिला. 

इसके अलावा श्रिया और भी कई इनाम जीतने के साथ  कई रेसों में भाग ले चुकी हैं. उन्होंने बताया कि वे स्कूबा डाइवर भी हैं और पिस्टल शूटिंग भी सीख रही हैं. इन चीजों के अलावा श्रिया को 2022 में स्पोर्ट्स कैटेगरी में प्रधानमंत्री बाल पुरष्कार सम्मान भी मिल चुका है. 
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.


 

Url Title
Rashtriya Bal Puraskar Awardee Shriya Lohia participated in Women Achievers Award 2023 watch video
Short Title
Women Achievers Award 2023: कार्टिंग रेस में राष्ट्रीय बाल पुरष्कार से सम्मानित
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Women Achievers Award 2023
Caption

Women Achievers Award 2023

Date updated
Date published
Home Title

Women Achievers Award 2023: कार्टिंग रेस में राष्ट्रीय बाल पुरष्कार से सम्मानित श्रिया लोहिया ने की शिरकत, देखे VIDEO