डीएनए हिंदी: 'यूपी राही' ऐप अब गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और इसे मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है. योगी सरकार ने इस एप्लीकेशन को लॉन्च किया है. यूपी राही एक टिकट बुकिंग और यात्री प्रतिक्रिया ऐप है. उत्तर प्रदेश के ट्रांसपोर्ट सिस्टम में यह ऐप सुधार ला सकता है.
नए एप्लिकेशन के जरिए यात्री कहीं भी, किसी भी जगह से ऑनलाइन रिजर्वेशन कर सकते हैं.

इस ऐप के शुरू होने के बाद से बस में सफर करना बेहद आसान हो जाएगा. बस में सफर करने वाले प्रदेश के लाखों यात्री अब बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकेंगे. जानिए इस ऐप में क्या-क्या खास है, क्यों इस ऐप की जरूरत थी.

इसे भी पढ़ें- Twitter Vs Bluesky: ट्विटर को बनाने वाला ही बनेगा उसकी चुनौती, जैक डोर्सी लेकर आए हैं नया ऐप, जानें इस बारे में

UP राही ऐप के बारे में जानिए सबकुछ

- यूजर्स कहीं से भी बस टिकट की प्री-बुकिंग कर सकेंगे. यूपी राही ऐप कैशलेस सर्विस देता है.
- यात्री इस ऐप के जरिए फीडबैक भी दे सकते हैं. वे यहां अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं.
- ऐप पर ड्राइवर-कंडक्टर का व्यवहार, बस की स्थिति और अन्य मुद्दों को कवर किया जा सकता है.
- अंग्रेजी के अलावा, ऐप को हिंदी में भी एक्सेस किया जा सकता है.

- यात्री रजिस्ट्रेशन विंडो को कंप्लीट करने के बाद ऐप के जरिए टिकट बुक कर सकेंगे.
- आइडेंटिटी वेरिफिकेशन के लिए आधार या पैन कार्ड नंबर का उपयोग किया जा सकता है.
- रजिस्ट्रेशन के बाद एक आईडी और पासवर्ड जनरेट होगा, जिससे लोग ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे.
- यात्री ऐप का इस्तेमाल करके अपनी पिछली यात्राओं की भी ट्रैकिंग कर सकेंगे.
- यात्री अपने अपने पिछले सभी लेन-देन भी ट्रेस कर सकते हैं.


-  यात्री टिकट बुकिंग के लिए पसंदीदा बस चुन सकते हैं.
- ऐप में वोल्वो और नॉन-स्टॉप सर्विस को क्लासिफाइड किया गया है.
लो-फ्लोर एसी बसें, राजधानी, साधारण, जनरथ, एसी स्लीपर, पिंक एक्सप्रेस, शताब्दी और ग्रामीण सर्विस से संबंधित सारी जानकारियां इस App पर होंगी.
- बुकिंग के बाद आप टिकट कैंसिल भी कर सकेंगे. 

- ऐप के जरिए टिकट खरीदने के लिए, यूजर क्यूआर कोड, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या किसी अन्य डिजिटल पेमेंट का लाभ ले सकते हैं.
- टिकट बुक करने के बाद टिकट का प्रिंटआउट लेने की जगह ऑनलाइन भी आप शो कर सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
UP Rahi app UP passengers can book bus tickets in advance with ease check everything
Short Title
यूपी राही ऐप: घर बैठे बुक करें रोडवेज की बस टिकट, ऐसे करें शिकायत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
यूपी राही ऐप, आपकी सफर को बनाएगा आसान.
Caption

यूपी राही ऐप, आपकी सफर को बनाएगा आसान.

Date updated
Date published
Home Title

यूपी राही ऐप: घर बैठे बुक करें रोडवेज की बस टिकट, ऐसे करें शिकायत, खास है योगी सरकार का ये ऐप