डीएनए हिंदीः आज के समय में किसी भी सरकारी सरकारी सुविधा का लाभ लेने या फिर एड्रेस प्रूफ के लिए हमें आधार कार्ड (AADHAAR Card) की जरूरत पड़ती है. ऐसे में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार कार्ड को और बेहतर बनाते हुए  PVC Aadhaar Card पेश किया है.  

इस PVC Aadhaar Card में फोटोग्राफ और एड्रेस के साथ डिजिटली साइन्ड आधार सिक्योर QR कोड दिया गया है. इसके साथ ही काफी हल्का और ड्यूरेबल भी है. इसे आप आधार नंबर, वर्चुअल आईडी या एनरॉलमेंट आईडी के जरिए हासिल कर सकते हैं. इसमें सिक्योर क्यूआर कोड, होलोग्राम, माइक्रो टेस्ट, घोस्ट इमेज, इश्यू डेट और प्रिंट डेट और एम्बॉस्ड आधार लोगो मिलेगा. इसे प्राप्त करने के लिए आपको मात्र 50 रुपये देने होंगे जिसमें GST और स्पीड पोस्ट चार्ज शामिल है.

मोबाइल नंबर के जरिए ऐसे ऑर्डर करें PVC आधार कार्ड

  • PVC आधार कार्ड हासिल करने के लिए सबसे पहले https://resident.uidai.gov.in या https://uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद "Order Aadhaar Card" सर्विस बटन पर क्लिक करें.
  • फिर 12 डिजिट का आधार नंबर, 16 डिजिट का वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर या 28 डिजिट की एनरॉलमेंट आईडी और सिक्योरिटी कोड भरें.
  • इसके बाद "Request OTP" पर क्लिक करें और फिर रिसीव हुई OTP को एंटर करें.
  • ऐसा करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और फिर आपका वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा. 
  • सभी डिटेल्स को दोबारा चेक करें और फिर "Make payment" को सिलेक्ट करें. ऐसा करने के बाद आप पेमेंट गेटवे पर पहुंच जाएंगे जहां आप क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.
  • पेमेंट होने के बाद आपको डिजिटल सिग्नेचर के साथ एक रशीद प्राप्त होगी और एसएमएस के जरिए आपको सर्विस रिक्वेस्ट नंबर भी मिल जाएगा. 
  • आप सर्विस रिक्वेस्ट नंबर के जरिए अपने आधार कार्ड के स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 
  • आधार कार्ड के वहां से भेजे जाने के बाद आपके फोन पर एसएमएस के जरिए ट्रैकिंग नंबर भेज दिया जाएगा जिससे आप अपने पार्सल को ट्रैक कर सकते हैं.

कितने दिन में घर पहुंचेगा आपका PVC Aadhaar Card

PVC Aadhaar Card का रिक्वेस्ट मिलने के बाद UIDAI प्रिंटेड आधार कार्ड को 5 वर्किंग डेज में पोस्टल विभाग के पास पहुंचा देता है. इसके बाद पोस्टल विभाग उसे स्पीड पोस्ट के जरिए आधार कार्ड पर रजिस्टर एड्रेस पर पहुंचा देता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
PVC Aadhaar card know how you can get it on home in just Rs 50 only
Short Title
मात्र 50 रुपये में आपके घर पहुंचेगा PVC Aadhar Card, जानें ऑर्डर करने आसान तरीका
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PVC aadhaar card
Caption

PVC aadhaar card

Date updated
Date published
Home Title

मात्र 50 रुपये में आपके घर पहुंचेगा PVC Aadhar Card, जानें ऑर्डर करने आसान तरीका