Nothing ने भारत में अपनी न्यू सीरीज Nothing Phone 3a को लॉन्च कर दिया है. इसी के साथ आज से नथिंग फोन 3ए और फोन 3ए प्रो की भारत में सेल लगने वाली है. ये सेल 12 बजे से शुरू हो गई है. खास बात ये है कि इस सेल में आप 5 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. अगर आप भी नया फोन खरीदने की सोच रहें हैं तो उससे पहले इस फोन के खास फीचर्स के बारे में जान लें.
सेल में कितनीहै कीमत
Flipkart पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, इस हैंडसेट को 19,999 रुपये में खरीदने का अवसर मिल रहा है. जबकि इसकी लॉन्चिग कीमत 24,999 रुपये से शुरू हुई थी. इन दोनों कीमत में 5 हजार रुपये का अंतर है. अगर आप भी नया फोन खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है.
ये हैं खास फीचर्स
Nothing Phone 3A में 6.77-inch AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. इसमें 3000 nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. इसमें 1000 Hz टच सैंपलिंग रेट्स मिलेगी. यह हैंडसेट 5000mAh की बैटरी के साथ आता है.
ये भी पढ़ें-कम बजट में बेस्ट 5G स्मार्टफोन! Samsung समेत ये टॉप ब्रांड्स दे रहे दमदार बैटरी और कैमरा वाले शानदार फीचर्स
Nothing Phone 3a में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है. यह हैंडसेट Nothing OS 3.1 बेस्ड Android 15 पर काम करता है. इसमें बैक पैनल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके चारों तरफ LED लाइटिंग दी गई है. इस हैंडसेट में 50MP का मेन कैमरा है. सेकेंडरी कैमरा 50MP कैमरा दिया है. तीसरा कैमरा 8MP का है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है. फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
पा सकते हैं एकस्ट्रा डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट सेल आज से शुरू हो चुकी है. ऑफर मिलने पर आप इस फोन को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं. इसके साथ ही आप HDFC बैंक कार्ड, IDFC बैंक कार्ड या वनकार्ड का इस्तेमाल करके फोन पर 2,000 रुपये का और डिस्काउंट पा सकते हैं. गारंटीड एक्सचेंज वैल्यू इस फोन को और भी सस्ते में खरीदने का मौका दे रहा है, जिससे ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस बन सकता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Nothing Phone 3a की सेल आज से शुरू, कर सकते हैं 5 हजार तक की बचत, जानें खास फीचर्स