डीएनए हिंदी: स्मार्टफोन मार्केट में 13 जुलाई को एक नया ब्रांड सामने आ गया है.सअपने दिलचस्प नथिंग (Nothing) TWS लॉन्च करने के बाद मार्केट में आधिकारिक तौर पर Nothing Phone 1 के जरिए कार्ल पीई (Carl Pei) ने  स्मार्टफोन मार्केट में एक नया तूफान खड़ा कर दिया है. नथिंग फोन अपने आप में एक दिलचस्प फीचर्स वाला आकर्षक डिजाइन का स्मार्टफोन माना जा रहा है जिसमें फीचर्स की भरमार होने के साथ ही एप्पल के आईफोन (Apple iPhone) की झलक देने की कोशिश की गई है. 

नथिंग के सीईओ (Nothing CEO) कार्ल पीई वो शख्स हैं जिन्होंने साल 2013 में पीट लाउ (Pete Lau) के साथ मिलकर नथिंग की शुरुआत की थी लेकिन वन प्लस में जैसे-जैसे क्वालिटी के ऊपर समझौते होने लगे, वैसे-वैसे  कार्ल का मोह भंग होने लगा है. ऐसे में उन्होंने वन प्लस (One Plus) से अलग होकर अपना खुद का नया ब्रांड लाने का फैसला किया. पहले साल ही कंपनी ने अपनी शुरुआत एक दिलचस्प डिजाइन के ईयरफोन के साथ की थी और 1 जुलाई 2022 को अपना वादा निभाते हुए कार्ल पीई ने नथिंग फोन वन लॉन्च कर दिया है. 

BAW Yuanba: ऑल्टो से भी सस्ती है यह Electric Car, सिंगल चार्ज में देगी 170KM का माइलेज

क्या है नथिंग की खासियत

नथिंग के नए स्मार्टफोन को लेकर पिछले दो वर्षों से काफी चर्चाएं थीं लेकिन बड़ी बात यह है कि चर्चा के ही अनुसार नथिंग काफी दिलचस्प फीचर्स के साथ आता है जिसमें एक यूनिक ट्रांसपेरेंट बैक पैनल है जिसमें करीब 1 हजार से ज्यादा एलईडी लाइट होने का दावा किया गया है. अब खास बात यह है कि इस फोन को परफॉर्मेंस देने के लिए क्वालकॉम का स्नैप्ड्रैगन 878G प्रोसेसर (Snapdragon 878G Processer) दिया गया है.

वहीं कंपनी ने 888 या 8Gen 1 प्रोसेसर न देने की वजह मात्र दोनो ही प्रोसेसर के हीटिंग की समस्या है. वहीं 256 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज और 12 जीबी तक की LPDDR5 RAM फोन को पावरफुल  बनाती है.

परफॉर्मेंस बेस है स्मार्टफोन

इसके अलावा फोन में 50-50 MP का एक मेन कैमरा और एक अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा है जो कि लोगों के लिए आकर्षण है. इसके अलावा फोन में करीब साढ़े 4 हजार एमएएच की बैटरी भी है. ऐसे में सीधे तौर पर कहें तो मिड रेंज में 30-40 हजार की कीमत में यह फोन पावर पैक डील मानी जा रही है जो कि सीधे तौर पर  प्रीमियम मिड रेंज यूजर्स के लिहाज से एक अच्छा फोन है.

Maruti Grand Vitara 2022: मात्र 11 हजार रुपये घर लाएं मारुति सुजुकी शानदार कार, जानें कब होगी लांच

वन प्लस को मिलेगी कड़ी टक्कर

दरअसल ओप्पो के साथ वन प्लस ओएस का मर्जर जंक और यूजर एक्सपीरियंस के लिहाज से बुरा रहा है. फोन में जरूरत से ज्यादा बग्स और लैग्स  यूजर्स को परेशा करने लगा है. ऐसे में यूजर्स को एक बेहतरीन ब्लोटवेयर फ्री स्मार्टफोन की तलाश थी और इसी के चलते लोगों के लिए नशित एक बेस्ट ऑप्शन बन कर आ रहा है.

AIR INDIA की दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट में पायलट पर हमला, हमलावर लंदन में गिरफ्तार

वन प्लस यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन

नथिंग के फोन में एक भी प्री-इन्सटॉल्ड ऐप नही है इसके अलावा फोन में बग्स की संख्या भी न के बराबर बताई जा रही है. कंपनी का कहना है कि फोन को अगले तीन एंड्रॉयड वर्जन्स और 4 साल के सिक्योरिटी पैच के अपडेट्स मिलेंगे. ऐसे में यह माना जा रहा है कि मिड रेंज सेगमेंट में नथिंग का फोन लोगों के लिए एक बेस्ट डील हो सकता जो कि वन प्लस के मार्केट शेयर के लिए खतरा है क्योंकि वन प्लस के यूजर्स अब उसके बदलते ओएस से काफी हद तक ऊब चुके हैं जो कि नथिंग के लिए एक सुनहरा मौका बन सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Nothing Phone 1 One Plus killer in the mid range, users are getting great deal
Short Title
मिड रेंज में नथिंग फोन को माना जा रहा है One Plus किलर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nothing Phone 1 One Plus killer in the mid range users are getting great deal
Date updated
Date published
Home Title

मिड रेंज में Nothing Phone 1 को माना जा रहा है One Plus किलर, यूजर्स को सस्ते में मिल रही जबरदस्त डील