डीएनए हिंदीः फिनलैंड की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nokia ने अपना लोगो (Logo) बदल दिया है. अब आपको कंपनी के नीले रंग वाले लोगो की जगह नए कलेवर वाला लोगा दिखेगा. कंपनी ने इस लोगो का ऐलान मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 (MWC 2023) के दौरान किया है. बता दें कि कंपनी ने अपने लोगो को 60 साल बदला है. इससे पहले कई बार इसमें थोड़े बहुत बदलाव होते रहे हैं लेकिन पहली बार इसे पूरी तरह से बदला गया है. 

Nokia के नए लोगो को पाँच शेप्स के साथ बनाया गया है जो मिल कर नोकिया दर्शाते हैं.रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपना लोगो बदलने के साथ-साथ मोबाइल बिजनेस के अलावा अन्य नेटवर्क बिजनेस पर भी फोकस करने की तैयारी में है. गौरतलब है कि नोकिया स्मार्टफोन्स के अलावा 5G इक्विपमेंट्स बनाने का भी काम करती है और इसके लिए अब नोकिया का दो लोगो दिखेगा. इसमें से एक खासतौर पर मोबाइल के लिए होगा और दूसरे का इस्तेमाल कंपनी के अन्य बिजनेस के लिए किया जाएगा. 

अगर नोकिया मोबाइल ब्रांड की बात की जाए तो मोबाइल पोन बनाने का लाइसेंस HMD ग्लोबल के पास है. लेकिन नोकिया के लोगो के बदलने के बाद भी HMD ग्लोबल पुराने क्लासिक लोगो के साथ ही फोन की बिक्री करेगी. 

अपने नेटवर्क बिजनेस को बढ़ाने पर जोर दे रही है Nokia

नोकिया के सीईओ ने कहा कि नोकिया अब सिर्फ स्मार्टफोन नहीं है और ये एक बिजनेस टेक्नोलॉजी कंपनी बन गई है. उन्होंने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि ज्यादातर लोग नोकिया को एक सक्सेसफुल मोबाइल ब्रांड के रूप में जानते हैं. लेकिन नोकिया सिर्फ मोबाइल फोन के बारे में नहीं है. दरअसल कंपनी अपने नेटवर्क बिजनेस की तरफ भी लोगों का ध्यान आकर्षित कराना चाहती है. उन्होंने कहा कि नोकिया ऐसा ब्रांड लेकर आना चाहती है जो नेटवर्क और इंडस्ट्रियल डिजिटलाइजेशन पर फोकस करेगा जो लेगेसी मोबाइल फ़ोन बिज़नेस से पूरी तरह अलग है. बता दें कि नोकिया के प्रोडक्ट्स पर ये लोगो 2024 तक दिखेगा क्योंकि मौजूदा प्रोडक्ट्स को कंपनी पुराने लोगो के साथ ही बेचेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Nokia changed its logo after 60 years know why company did this
Short Title
60 साल बाद नए अवतार में पेश हुआ Nokia, जानें कंपनी ने क्यूं किया ये बड़ा बदलाव
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nokia
Caption

Nokia

Date updated
Date published
Home Title

60 साल बाद नए अवतार में पेश हुआ Nokia, जानें कंपनी ने क्यूं किया ये बड़ा बदलाव