डीएनए हिंदीः HMD ग्लोबल ने भारत में Nokia C12 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दियाहै. कंपनी ने इस स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 2GB वर्चुअल RAM के साथ पेश किया है. इस फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल और रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके साथ इस फोन में 6.3 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है.
इस फोन को Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है और इसे Dark Cyan, चारकोल और लाइट मिंट कलर में खरीदा जा सकता है. यह स्मार्टफोन 2GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और इसके रैम को 2GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन के स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Nokia C12 की कीमत
Nokia C12 के सेल की शुरुआत 17 मार्च से एमेजन पर की जाएगी जिसमें फोन को लिमिटेड पीरियड के लिए 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन में पावर देने के लिए इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई जो 5W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. यह स्मार्टफोन IP52 रेटेड है जो इसे धूल और पानी से बचाती है. कंपनी ने इस फोन में दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सबसे सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मात्र 5,999 में घर ले आएं Nokia C12