डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के नोएडा में 1 फरवरी से पुरानी गाड़ियों को जब्त करने का काम शुरू कर दिया जाएगा. प्रदूषण फैलाने वाली पुरानी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन पहले ही रद्द किया जा चुका है. प्रशासन ने बार-बार चेतावनी भी दी है कि 10-15 साल पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करवा दें. इसके बावजूद रोड पर चलने वाली पुरानी गाड़ियों को अब जब्त किया जाएगा. यह कार्रवाई 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियो के खिलाफ की जाएगी. नोएडा के परिवहन विभाग ने इस काम के लिए अपनी टीम भी बना ली है.
नोएडा परिवहन विभाग ने पुरानी गाड़ियों को जब्त करने के लिए छह टीमों का गठन किया गया है. 1 अक्टूबर 2022 से गौतम बुद्ध नगर जिले में पेट्रोल की 15 साल और डीजल की 10 साल पुरानी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के बाद अब परिवहन विभाग यह कार्रवाई शुरू कर रहा है. दरअसल, पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करने की केंद्र सरकार की तरफ से घोषित स्क्रैप पॉलिसी के प्रति दिलचस्पी ना दिखाने के बाद यह निर्णय परिवहन विभाग की तरफ से लिया गया है.
यह भी पढ़ें- एक गलती पर 25 हजार रुपये का चालान, गाड़ी चलाने से पहले देख लें फाइन लिस्ट नहीं तो हो जाएगा नुकसान
किस नंबर की गाड़ी होगी जब्त?
गौतमबुद्ध नगर में यूपी 16 जेड से शुरू होने वाले नंबर इन 15 साल पुराने वाहनों की श्रेणी में आते हैं. गौरतलब है कि एनजीटी के आदेश के बाद गौतमबुद्ध नगर में परिवहन विभाग ने 15 साल पुरानी 1,19,612 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है. नोएडा में अब ऐसी गाड़ियां दिखने पर इनको जब्त करने का विशेष अभियान शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- हर महीने दें मात्र 2999 रुपये और घर ले आएं धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, खरीदने पर मिलेगा 15000 का डिस्काउंट
परिवहन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि 15 साल से ज्यादा पुरानी सभी गाड़ियों को नोटिस 2 माह पहले ही जारी किया जा चुका है. ऐसे वाहन मालिकों को स्क्रैप पॉलिसी के तहत छूट या परिवहन विभाग की तरफ से एनओसी लेकर दूसरे जिले में वाहन ले जाने की छूट है. ऐसे वाहन स्वामी की तरफ से स्क्रैप पॉलिसी वा एनओसी को लेकर अपेक्षा के अनुरूप दिलचस्पी ना दिखाए जाने के कारण ही विशेष अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नोएडा में जब्त हो जाएगी पुरानी गाड़ी, जानिए किस नंबर की गाड़ियों पर है खतरा