Netflix Update: आजकल ज्यादातर लोग टीवी से ज्यादा ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Platforms) पर ही अपने फेवरेट शोज और मूवीज देखना पसंद करते हैं. ओटीटी यानी “ओवर-द-टॉप” प्लेटफार्म ने मनोरंजन (Entertainment) की दुनिया में एक क्रांति (Revolution) ला दी है. इनमें से सबसे पॉपुलर है नेटफ्लिक्स (Netflix), जो दुनियाभर में अपने शानदार ओरिजिनल कंटेंट (Original Content) और ढेर सारी वेब सीरीज (Web Series) के लिए जाना जाता है. नेटफ्लिक्स पर हर किसी के लिए कुछ न कुछ जरूर होता है, फिर चाहे वो थ्रिलर (Thriller) हो, रोमांस (Romance) हो या कॉमेडी (Comedy).

नेटफ्लिक्स का बड़ा फैसला
नेटफ्लिक्स ने हाल ही में एक ऐसा फैसला लिया है जिससे कुछ यूजर्स को परेशानी हो सकती है. नेटफ्लिक्स जल्द ही कुछ पुराने आईफोन और आईपैड पर अपना सपोर्ट बंद करने जा रहा है. इसका मतलब है कि अगर आपके पास iOS 16 या उससे पुराने वर्जन पर चलने वाला डिवाइस है, तो आप नेटफ्लिक्स का नया वर्जन डाउनलोड नहीं कर पाएंगे और ना ही आपको नए फीचर्स या बग फिक्स मिलेंगे (Bug Fix).

किस डिवाइस पर होगा असर?
iPhone 5s, iPhone 6 प्लस, iPhone X (फर्स्ट जनरेशन), iPad Pro (1st जनरेशन) और iPad (5th जनरेशन) जैसे डिवाइस इस लिस्ट में शामिल हैं. अगर आप इन डिवाइसों का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको नेटफ्लिक्स देखने में दिक्कत आ सकती है.

Netflix के प्लान्स
Netflix के यूजर्स के लिए अलग-अलग प्लान्स भी हैं:

  • मोबाइल प्लान (Mobile Plan): अगर आप अपने फोन या टैबलेट पर ही देखना चाहते हैं, तो 149 रुपये प्रति माह (149/month) में 480p क्वालिटी का वीडियो और डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा.
  • टीवी प्लान (TV Plan): 199 रुपये प्रति माह (199/ month) का प्लान, जिसमें आप टीवी, कंप्यूटर, फोन और टैबलेट पर नेटफ्लिक्स चला सकते हैं. इसमें एक टाईम में सिर्फ एक ही डिवाइस पर यूज किया जा सकता है.

क्या है समाधान?
घबराने की जरूरत नहीं है. आप अपने डिवाइस को अपडेट करके इस समस्या से बच सकते हैं. अपने डिवाइस की सेटिंग्स में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट (Software Update) सेक्शन में चेक करें कि क्या आपके डिवाइस के लिए नया अपडेट मौजूद है. अगर नहीं है, तो आप नेटफ्लिक्स को वेब ब्राउजर (Web Browser) (जैसे कि सफारी) में भी चला सकते हैं.


इसे भी पढ़ें- अब होगी iPhone 16 की डिलीवरी मात्र 10 मिनट में, इस कंपनी ने किया बड़ा ऐलान


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Netflix is discontinuing its compatibility with certain older Apple iPhone and iPad models
Short Title
Netflix देखने के हैं शौकीन तो अपडेट करें ये डिवाइस, यहां चेक करें पूरी लिस्ट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representational Image
Caption

Representational Image

Date updated
Date published
Home Title

Netflix देखने के हैं शौकीन तो अपडेट करें ये डिवाइस, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

Word Count
407
Author Type
Author