डीएनए हिंदीः माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) कंपनी के चर्चित ऐप माइक्रोसॉफ्ट टीम्स (MS Teams) को गुरुवार सुबह तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा. इसके कारण हजारों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस ऐप के कई फीचर्स ने काम करना बंद कर दिया. कंपनी की ओर से भी इस पर बयान सामने आया है. कंपनी का कहना है कि समस्या को ठीक करने की कोशिश की जा रही है.
एमएस टीम में खराबी आने के बाद आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com ने कहा कि Microsoft का Teams ऐप 3,000 से अधिक यूजर्स के लिए डाउन हो गया. Microsoft ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया है कि उसे यूजर्स के Microsoft Teams तक पहुंचने या किसी भी सुविधा का लाभ उठाने में समस्या का सामना करने की रिपोर्ट मिली है. तकनीकी टीम इसकी जांच कर रही है.
We've received reports of users being unable to access Microsoft Teams or leverage any features. We're investigating the issue and further updates can be found in your Service Health Dashboard via TM402718.
— Microsoft 365 Status (@MSFT365Status) July 21, 2022
बता दें कि पिछले महीने ही माइक्रोसॉफ्ट ने एसएमबी की मदद के लिए एमएस टीम पर तीन नई सुविधाएं शुरू कीं. इसमें 'मोबाइल पर मीटिंग शेड्यूल करने, किसी के साथ चैट करने और Google कैलेंडर की सुविधा को शामिल किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
MS Teams में आई गड़बड़ी, घंटों तक लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना