डीएनए हिंदीः अगर आप भी बिना इंश्योरेंस के वाहन चलाते हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी हो सकती है क्योंकि अब बिना इंश्योरेंस के पकड़े जाने पर आपको तुरंत भुगतान कर इसकी खरादारी करनी होगी. सरकार यातायात नियमों में बदलाव करने जा रही है जिसके बाद बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना भरने के साथ-साथ आपको 'ऑन द स्पॉट' मोटर वाहन बीमा भी खरीदना होगा.

अगर अभी की बात करें तो बिना मोटर इंश्योरेंस के चलने पर नियमों के मुताबिक चालान काटा जाता है. लेकिन संशोधन के बाद जुर्माने के साथ-साथ तुरंत व्हीकल इंश्योरेंस करवाना भी अनिवार्य कर दिया जाएगा और बीमा की रकम फास्टैग के जरिए वसूली जाएगी. 

ऐसे फॉलो होगा नियम

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार सरकार एक ऐसा सिस्टम तैयार कर रही है जिससे पुलिस और ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारी एक डिवाइस की मदद से बिना इंश्योरेंस वाले वाहनों को तुरंत थर्ड पार्टी इंश्योरेंस दिलवा देंगे. इसके लिए सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय के वाहन ऐप की मदद ली जाएगी. इस ऐप से पकड़े गए ऐप की सारी जानकारी मिल जाएगी और जिसके पास इंश्योरेंस नहीं होगा उसको इंश्योरेंस दिलवा दिया जाएगा. इसमें इंश्योरेंस का पेमेंट फास्टैग से करने की भी सुविधा मिलेगी. 

इसके लिए बीमा कंपनियों को भी फास्टैग प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा और फिर फास्टैग में मौजूद रकम से इंश्योरेंस का पेमेंट लिया जाएगा. अभी इस नियम की सिफारिशें तैयार की जा रही हैं और 17 मार्च को इस पर बैठक की जाएगी. 

बगैर इंश्योरेंस चल रहे हैं 50 प्रतिशत वाहन

आंकडों की अगर बात की जाए तो भारत में करीब 50 प्रतिशत वाहन बिना इंश्योरेंस के चल रहे हैं. ऐसे में यदि ये वाह किसी भी दुर्घटना के शिकार होते हैं तो बीमा न होने के कारण हादसे में पीड़ित व्यक्ति को इलाज के लिए कोई भी क्लेम नहीं मिल पाता है. इसलिए सरकार ने सभी वाहनों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस अनिवार्य कर दिया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Motor Insurance rules going to change for bike and car now you have to take insurance on the spot
Short Title
बिना इंश्योरेंस अगर सड़क पर दौड़ाई गाड़ी या बाइक तो तुरंत करना होगा यह काम, हजार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रतीकात्मक फोटो
Caption

प्रतीकात्मक फोटो

Date updated
Date published
Home Title

बिना इंश्योरेंस अगर सड़क पर दौड़ाई गाड़ी या बाइक तो तुरंत करना होगा यह काम, हजारों का चूना लगने से पहले पढ़ लें नया नियम