एक समय था जब वीडियो कॉलिंग का मतलब ही Skype होता था. दोस्तों से बातचीत हो या ऑफिस की मीटिंग, हर जगह Skype का ही बोलबाला था. लेकिन अब यह नाम इतिहास बनने जा रहा है. Microsoft ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि 5 मई 2025 से Skype को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा. Microsoft ने Skype को साल 2011 में खरीदा था और कई सालों तक यह दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म रहा. लेकिन समय के साथ टेक्नोलॉजी और यूजर की जरूरतें बदल गईं. इसी बदलाव के साथ Microsoft ने अपने नए प्लेटफॉर्म Microsoft Teams पर ज्यादा ध्यान देना शुरू किया और अब वह Skype को रिटायर कर रहा है.
नोटिफिकेशन के जरिए अलर्ट करना शुरू कर दिया था
Microsoft Teams को खासतौर पर प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों तरह के काम के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें चैटिंग, ग्रुप कॉल्स, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और फाइल शेयरिंग जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं जो आज के दौर में जरूरी हो गई हैं. कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में Skype यूजर्स को नोटिफिकेशन के जरिए अलर्ट करना शुरू कर दिया था ताकि वे Teams पर शिफ्ट हो सकें.
पेड यूजर्स के लिए क्या है खास प्लान?
Microsoft ने पेड यूजर्स का भी ध्यान रखा है. नए यूजर्स के लिए Skype क्रेडिट और कॉलिंग प्लान्स की सर्विस पहले ही बंद कर दी गई है. लेकिन अगर किसी यूजर के पास पहले से कोई प्लान एक्टिव है, तो वह प्लान की अगली रिन्यूअल डेट तक Skype का इस्तेमाल कर पाएगा. हालांकि, प्लान की वैलिडिटी खत्म होने के बाद Skype अकाउंट भी बंद हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: ChatGPT का नया अवतार, शॉपिंग के लिए लाए ये कमाल के AI-पावर्ड शानदार फीचर्स!
कैसे करें Teams पर स्विच?
Skype यूजर्स बहुत ही आसान तरीके से Teams पर स्विच कर सकते हैं. इसके लिए अपने Skype अकाउंट से Microsoft Teams में लॉग इन करना होगा. लॉगिन करते ही आपके कॉन्टैक्ट्स, चैट्स और कॉल हिस्ट्री Teams पर ट्रांसफर हो जाएंगी. अब जबकि Skype बंद होने जा रहा है, तो यह सही समय है जब यूजर्स Microsoft Teams को अपनाकर नई टेक्नोलॉजी के साथ कदम से कदम मिलाएं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

5 मई को Skype बोलेगा अलविदा, Microsoft ने किया बड़ा ऐलान, पेड यूजर्स के लिए कंपनी ने दिए हैं ये ऑप्शन