डीएनए हिंदी: बिग टेक कंपनी Microsoft ने हाल ही में बड़ी संख्या में अपने कर्माचारियों को निकालने का ऐलान किया. कंपनी का कहना था कि वह यह कदम मजबूरी में उठा रही है. एक तरफ जहां कंपनी ने छंटनी का ऐलान किया तो दूसरी ओर उसकी सर्विसेज पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. कंपनी की Microsoft Teams और Microsoft Outlook की सर्विसेज ठप हो गईं.
इसको लेकर यूजर्स ने शिकायत करना शुरू किया है. इसको लेकर कंपनी का कहना है कि वो एक नेटिवर्किंग समस्या की जांच कर रही है जिसकी वजह से टीम्स और आउटलुक सहित कई सर्विस बंद हो गई. बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट में समस्या की कई हजार शिकायतें सामने आई हैं लेकिन कंपनी ने अभी इसको लेकर सीधे तौर पर कोई खुलासा नहीं किया है.
मात्र 2 लाख में खरीदें 5 लाख वाली Maruti की यह धांसू कार, जानें कहां मिल रही है बेस्ट डील
यूजर्स की समस्याओं को लेकर माइक्रोसॉफ्ट ने एक ट्वीट में कहा, “हमने एक संभावित नेटवर्किंग इश्यू की पहचान की है और अगले ट्रबलशूटिंग स्टेप्स को निर्धारित करने लिए लिए टेलीमेट्री का रीव्यू कर रहे हैं .” माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड यूनिट Azure ने भी ट्वीट करते हुए बताया है कि कुछ यूजर्स को उसके प्लेटफॉर्म पर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
स्टेटस पेज के अनुसार अमेरिका, यूरोप, एशिया-पैसिफिक, मिडल-ईस्ट और अफ्रीका में इसकी सेवाओं पर असर पड़ा है. . Azure का आउटेज कई तरह की समस्याएं खड़ी कर सकता है, क्योंकि दुनिया भर की बड़ी-बड़ी कंपनियां इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करती हैं. ऐसे में यह समस्या यदि बढ़ती है तो तकनीक से जुड़ा काम ठप पड़ सकता है.
टेक समस्याओं को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार भारत में 3,900 से ज्यादा और जापान में 900 से ज्यादा घटनाएं रिपोर्ट की गई हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और यूनाइटेड अरब एमीरेट्स में भी आउटेज की घटनाएं सामने आई हैं. बता दें कि डाउनडिटेक्टर साइट अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स द्वारा सबमिट की गई शिकायतों समेत सोर्सेज से स्टेटस रिपोर्ट को जोड़कर टेक समस्या बताती है.
BSNL ने शुरू की धांसू सर्विस, मात्र 399 रुपये में देख सकेंगे 1000 से ज्यादा TV चैनल और OTT कंटेंट
गौरतलब है कि हाल ही में कंपनी 10,000 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया है जिसके चलते टेक सेक्टर में एक खलबली सी मची हुई है. यह माना जा रहा है कि कंपनी की सर्विेसेज में आ रही दिक्कतों का सीधा संबंध इस छंटनी से भी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Microsoft ने की छंटनी तो ठप पड़ गए कंपनी के सर्वर, MS Teams और Outlook यूजर्स करने लगे शिकायत