डीएनए हिंदी: बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी कभी-कभी कुछ ऐसा करते हैं जिसके चलते उनकी काफी किरकिरी हो जाती है. कुछ ऐसा ही माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के साथ भी हुआ है. कंपनी के एक कर्मचारी ने ही एक नए लॉन्च होने वाली फीचर की जानकारी लीक कर दी और डिटेल्स सोशल मीडिया पर डाल दी. हालांकि इसे डिलीट कर दिया गया था लेकिन फिर भी तब तक उस ट्वीट का स्क्रीनशॉट लिया जा चुका था.
दरअसल, Microsoft के कर्मचारी ने गलती से Windows 11 के नोटपैड में आने वाले फीचर के बारे में ट्वीट कर दिया. बाद ने इस ट्वीट को कर्मचारी द्वारा तेजी से हटा लिया गया. लेकिन, हटाए जाने से पहले काफी सारे पब्लिकेशन्स इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट ले चुके थे. जानकारी के मुताबिक इस तरह File Explorer में टैब्ड एड होते हैं. ठीक उसी तरह इस ऐप में भी टैब टॉप में अरेंज होंगे. इससे यूजर्स कई फाइल्स को सिंगल विंडो में ओपन कर पाएंगे.
रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर की फिलहाल इंटरनल टेस्टिंग चल रही है. इस फीचर अगले साल की शुरुआत में एक अपडेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है. पोस्ट किए गए ट्वीट में कॉन्फिडेंशियल रिमार्क भी देखा गया था लेकिन फिर भी गलती से यह बात लीक हो गई है.
Apple Watch की तरह दिखती है ये Smartwatch, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 10 में टैब्स की टेस्टिंग शुरू की थी. इस फीचर को सेट्स नाम दिया गया था और ये 4 साल पहले माइक्रोसॉफ्ट में डेवलपमेंट स्टेज में था. इसके बाद में इसे कैंसिल कर दिया गया था. सेट्स के जरिए विंडोज के भीतर सभी स्टॉक माइक्रोसॉफ्ट ऐप्स में टैब्स सपोर्ट मिल रहा था. ऐसे में अब यह फीचर जल्द ही एक बार फिर सहज तरीके से देखने को मिलेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Microsoft के कर्मचारी ने ही लीक कर दिया नया फीचर, कंपनी की हुई भारी किरकिरी