डीएनए हिंदीः ब्रिटिश कार कंपनी MG Motor ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो अगले सप्ताह होने वाले ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में अपने दो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को शोकेस करेगी. कंपनी ने MG4 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को टीज करने के बाद अब MG5 इलेक्ट्रिक एसयूवी को लेकर टीज किया है और जानकारी दी है कि इसे 13 से 18 जनवरी तक ग्रेटर नोएडा में होने वाले ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जाएगा. इसके साथ ही कंपनी अपने थ्री डोर एयर ईवी को भी शोकेस करेगी.
MG5 इलेक्ट्रिक व्हीकल एक फाइव-डोर फाइव सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसे ग्लोबल मार्केट में स्टेशन वैगन या ईस्टेट के नाम से भी जाना जाता है. इसे सबसे पहले 2017 में चीन में लॉन्च किया गया था और इसके बाद पिछले साल इसके फेसलिफ्ट मॉडल को पेश किया गया है. वर्तमान में इस कार को युरोपियन मार्केट में बेचा जाता है. वहीं इसके साइज की बात करें तो इसकी लम्बाई 4600mm, चौड़ाई 1818mm और ऊंचाई 1543mm है. इसका व्हीलबेस 2659mm है और इसमें जबरदस्त स्पेस मिलता है. वहीं अगर बूट स्पेस की बात करें तो इसमें लगेज रखने के लिए कुल 1367 लीटर का स्पेस मिलता है.
Why wait for future when you can witness it? Save the dates and witness our vision of the future at the Auto Expo 2023.#MGatAutoExpo2023 #DriveAhead #autoexpo #autoexpo2023#autoexpo23 pic.twitter.com/Ezdm1wYAHo
— Morris Garages India (@MGMotorIn) January 5, 2023
MG5 इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स
इस कार में दो बैटरी पैक मिलते हैं. इसमें पहली बैटरी 50.3kWh की है जिसमें सिंगल चार्ज में 320km का रेंज मिलता है. वहीं दूसरी बैटरी 61.1kWh की है जिसमें सिंगल चार्ज में 400Km की रेंज मिलती है. इसके साथ ही कंपनी इस कार के साथ 11kW का एसी चार्जर देती है. हालांकि अगर कोई डीसी फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करता है यह 40 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है.
MG5 इलेक्ट्रिक कार में शॉर्ट और लॉन्ग रेंज के दो ट्रिम्स मिलते हैं जो बैटरी की साइज पर निर्भर करता है. शॉर्ट रेंज में यह 177ps का मैक्सीमम पावर और 280Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं लॉन्ग रेंज में 156ps की पावर और 280Nm का पीक टॉर्क मिलता है. इस कार को मात्र 8.3 सेकेंड में 100Kmph की स्पीड तक चलाया जा सकता है वहीं इसकी टॉप स्पीड 185Kmph की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Auto Expo 2023 में दिखेगी MG5 EV की झलक, सिंगल चार्ज में मिलेगा 400Km का रेंज