डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए आसानी से एजेंडा चलाया जा सकता है. वहीं अब इस मामले में सोशल मीडिया कंपनी Meta ने Facebook वाले प्लेटफॉर्म से ऐसे फेक अकाउंट (Fake Account) को हटाया है जो कि गुप्त रूप से चीन और रूस द्वारा संचालित किए जा रहे थे. कंपनी ने कहा कि अमेरिकी नागरिक बनकर कई अकाउंट्स का संचालन चीनी नागरिकों द्वारा किया जा रहा था और अमेरिका के खिलाफ जहर उगल रहे थे.
कंपनी ने इस रूसी और चीनी विचारधारा के विस्तार करने वाले अकाउंट्स पर कार्रवाई के बाद आधिकारिक बयान भी जारी किया है. Facebook ने कहा कि उसने अपने अभियान के दौरान फर्जी खातों की पहचान कर उससे संबंधित पेजों और अन्य खातों को भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाया है.
WhatsApp पर आया नया फीचर, अब Google और Microsoft की नहीं पड़ेगी जरूरत
फर्जी वेबसाइट्स पर भी हुआ एक्शन
कंपनी ने बताया है कि उसने अपने इस ऑपरेशन में 60 से ज्यादा फर्जी वेबसाइट्स को भी बैन कर दिया है. इस मामले में कंपनी ने इन वेबसाइट्स को लेकर दावा किया है कि ये वेबसाइट्स द गार्जियन अखबार और जर्मनी के डेर स्पीगल जैसी वेबसाइट्स की नकल करके बनाई गई थीं जिसके चलते इनके खिलाफ एक्शन लिया गया. ़
रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर
कंपनी ने अपने एक्शन को लेकर दावा किया कि ये प्रतिबंधित वेबसाइट्स भी रूसी प्रचार कर रही थी और यूक्रेन के बारे में झूठी जानकारी फैला रहीं थीं. Meta ने इस मामले में कहा कि चीन द्वारा संचालित अकाउट्स की संख्या काफी कम थी, ऐसे मात्र 80 खातों और पेजों की पहचान की गई.
Tata ने लॉन्च कर दी देश की सबसे सस्ती Electric Car, जानिए कब शुरू होगी बुकिंग
वहीं बात अगर रूसी फेक अकाउंट्स की करें तो रूस से जुड़े बड़े पैमाने पर फर्जी खातों का संचालन किया जा रहा था. कंपनी ने कहा कि इन फर्जी खातों और सोशल मीडिया पेजों ने विज्ञापन के तौर पर एक लाख अमेरिकी डॉलर के विज्ञापन भी दिए थे जिससे ये मोटी कमाई कर रहे थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Meta ने Facebook अकाउंट्स पर लिया बड़ा एक्शन, बैन कर दी एजेंडा चलाने वाली वेबसाइट्स