डीएनए हिंदी: भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) और Toyota Kirloskar Motor (टोयोटा किर्लोस्कर मोटर) ने भारत में अपनी योजनाओं को लेकर एक बड़ा आधिकारिक ऐलान किया है. इस ऐलान के मुताबिक एसयूवी मॉडल पर साथ मिलकर काम कर रहे हैं. यह वाहन अगस्त से टीकेएम के प्लांट में बनना शुरू हो जाएगा.

दोनों ब्रांड्स से एक मिड-साइज एसयूवी लॉन्च किए जाने की अटकलें लगाई गई हैं कि Toyota Hyryder (टोयोटा हाइरायडर) को आधिकारिक तौर पर 1 जुलाई को शोकेस किया जाएगा. मारुति सुजुकी की नई एसयूवी का भी अगले महीने ग्लोबल डेब्यू होगा. एक प्रेस विज्ञप्ति में टोयोटा-सुजुकी ने पुष्टि की है कि नई एसयूवी का उत्पादन अगस्त 2022 में कर्नाटक के बिदादी में टोयोटा की उत्पादन सुविधा में शुरू होगा. 

हालांकि इन दोनों ने ही इस बात का जिक्र नहीं किया गया है लेकिन यह एसयूवी मिड-साइज सेगमेंट में उतारी जाएगी, जहां मौजूदा समय में ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टोस, टाटा हैरियर और अन्य वाहनों का दबदबा है. आधिकारिक बयान में यह भी पुष्टि की गई है कि नया एसयूवी मॉडल सुजुकी द्वारा विकसित किया गया है.

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड और टीकेएम (टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड) भारत में इस एसयूवी को क्रमशः सुजुकी और टोयोटा के नए मॉडल के तौर पर बेचेंगी. इसके अलावा वाहन निर्माता नए मॉडल को अफ्रीका सहित भारत के बाहर के बाजारों में निर्यात करने की भी योजना बना रही हैं. 
 
नई एसयूवी को माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया जाएगा. माइल्ड हाइब्रिड यूनिट सुजुकी द्वारा विकसित की गई है, जो कि माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5-लीटर K15C डुअलजेट पेट्रोल इंजन होगा. यह इंजन इस समय Brezza, XL6, Ertiga और Ciaz में इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 103 bhp का पावर और 137 Nm का टार्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल होंगे.

सिंगल चार्ज पर 1,000 किमी चलेगी ये इलेक्ट्रिक कार, जानिए सड़कों पर कब दौड़ेगी ये ईवी

टोयोटा का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड यूनिट एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन होगा. यह इंजन कथित तौर पर लगभग 116 PS का पावर जेनरेट करने के लिए है और इसे एक ई-सीवीटी यूनिट से जोड़ा जाएगा.  माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम FWD और AWD सिस्टम के साथ आएगा, जबकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड यूनिट सेल्फ-चार्जिंग और FWD (फ्रंट-व्हील ड्राइव) सिस्टम के साथ आएगा. 

केवल 7 रुपये में 100 किमी चलेगी ये Electric Bike, चालान की टेंशन खत्म!

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Maruti-Toyota join hands to compete with Hyundai Creta compact SUV will come soon
Short Title
Hyundai Creta को टक्कर देने के लिए Maruti-Toyota ने मिलाया हाथ, जल्द आएगी SUV
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maruti-Toyota join hands to compete with Hyundai Creta compact SUV will come soon
Date updated
Date published
Home Title

Hyundai Creta से टक्कर के लिए Maruti-Toyota ने मिलाया हाथ, जल्द आएगी कॉम्पैक्ट SUV