डीएनए हिंदीः ग्रेटर नोएडा में आयोजित ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में मारुति सुजुकी ने अपनी पहली ऑफ रोड एसयूवी Maruti Suzuki Jimny 5 door को लॉन्च कर दिया है. लॉन्चिंग के साथ ही इस कंपनी ने इस SUV को लॉन्च करते हुए इसकी बुकिंग विंडो भी ओपन कर दी है. कंपनी के मुताबिक इसकी बिक्री मई से शुरू हो जाएगी. Jimny का महिंद्रा की थार (Mahindra Thar) से बताया जा रहा है. महिंद्रा ने हाल ही में थार का रियर-व्हील ड्राइव वर्जन लॉन्च किया है. कंपनी  5-डोर एसयूवी को भी लॉन्च करने की योजना पर विचार कर रही है.

कैसे होगी बुकिंग 
मारुति जिम्नी 5 डोर को खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं या नजदीकी मारुति सुजुकी डीलरशिप पर जाकर भी इसकी बुकिंग कर सकते हैं. कंपनी ने नेक्सा डीलरशिप के जरिए जिम्नी की बुकिंग भी शुरू की है. कंपनी ने इस ऑफ रोड एसयूवी की बुकिंग के लिए 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है जो कि रिफंडेबल है. 

क्या है खासियत  
मारुति सुजुकी ने जिम्नी 5 डोर में 4 सिलेंडर वाला 1.5 लीटर K-15-B पेट्रोल इंजन दिया है जो 101 बीएचपी की पावर और 130 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया है. साथ ही मारुति सुजुकी ने इस ऑफ रोड एसयूवी में 4X4 व्हील ड्राइव का फीचर भी दिया है. इस एसयूवी को लैडर फ्रेम चेसिस, अच्छी-खासी बॉडी एंगल्स, थ्री-लिंक रिजिड एक्सल सस्पेंशन और लो रेंज ट्रांसफर गियर के साथ ऑल ग्रिप प्रो फोर व्हील ड्राइव पर बनाया गया है. 

मारुति जिम्नी में पावर के लिए के-सीरीज 1.5-लीटर इंजन दिया गया है. जिसमें आइडल स्टार्ट स्टॉप टेक्नलॉजी है. यह इंजन 104.8 पीएस की पावर के साथ 134.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. । इसे फाइव स्पीड मैनुअल के साथ-साथ फोर स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑफर किया जा रहा है. मारुति सुजुकी ने इस ऑफ रोड एसयूवी में एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को दिया है जिसके साथ आर्कमिस साउंड सिस्टम को लगाया गया है. इसके अलावा 360 डिग्री व्यू कैमरा, हेड अप डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑल ब्लैक डैशबोर्ड जैसे फीचर्स को दिया गया है. 
 
क्या होगी Maruti Jimny 5 door की कीमत 
मारुति सुजुकी ने Maruti Jimny 5 door की कीमत के बारे में अभी घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इसे 10 से 12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है.

थार से होगा सीधा मुकाबला   
मारुति जिम्नी का सीधा मुकाबला महिन्द्रा की थार से बताया जा रहा है. महिंद्रा की थार की बात करें तो कंपनी ने इसे फोर व्हील ड्राइव के साथ ही लॉन्च किया था. इसे तीन डोर वाली एसयूवी के तौर पर डेवलप किया गया है. नई और पुरानी थार में एक ही लोगो, ग्रिल, ग्राउंड क्लियरेंस, 18 इंच के ही अलॉय व्हील्स, ऑल टेरेन टायर्स आदि मिलते हैं. वहीं इंटीरियर में 4X4 थार में गियर शिफ्ट लीवर मिलता है जबकि नई रियर व्हील ड्राइव थार में क्यूबी होल मिलता है. जबकि टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, कंट्रोल्स, एयरकॉन वेंट दोनों ही वैरिएंट्स में एक जैसे हैं. महिंद्रा थार की लंबाई और चौड़ाई की बात करें तो यह 3985 एमएम लंबी, 1820 एमएम चौड़ी, 1844 एमएम ऊंची है. इसका व्हीलबेस 2450 एमएम है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 226 एमएम है. वहीं जिम्नी की लंबाई 3985 एमएम, चौड़ाई 1645 एमएम, 1720 एमएम ऊंची है. इसका व्हीलबेस 2590 एमएम और ग्राउंड क्लियरेंस 210 एमएम है.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
maruti suzuki launches 5 door jimny at auto expo 2023 know price features and specification
Short Title
जानें किस महीने से मिलनी शुरू हो जाएगी Maruti Jimny
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मारुति ने ऑटो एक्सपो में जिम्नी एसयूवी लॉन्च की है.
Date updated
Date published
Home Title

जानें किस महीने से मिलनी शुरू हो जाएगी Maruti Jimny, Mahindra Thar को देगी सीधी टक्कर