डीएनए हिंदीः भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने कार की कीमतों में इजाफा करने की घोषणा कर दी है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के सभी मॉडल्स की एक्स-शोरूम कीमतों में तकरीबन 1.1 प्रतिशत का इजाफा किया गया है. कार की कीमतों में हुआ यह इजाफा आज यानी 16 जनवरी 2023 से लागू हो जाएगा. कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि किस मॉडल की कीमत में कितना इजाफा किया गया है. हालांकि कीमतों का बढ़ना अलग-अलग मॉडल्स पर निर्भर होगा. 

बता दें कि इस वित्त वर्ष में यह दूसरी बार है जब कंपनी ने अपने कार की कीमतों में इजाफा किया है. इससे पहले कंपनी ने अप्रैल 2022 में कीमत बढ़ाई थी. मारुति सुजुकी ने दिसम्बर 2022 में अपने व्हीकल्स की कीमत में इजाफा करने का ऐलान किया था और इसके पीछे का मुख्य कारण इनपुट कॉस्ट का बढ़ना है. इसके अलावा सेमीकंडक्टर की कमी, सप्लाई चेन आदि भी वाहनों की कीमत में इजाफे के प्रमुख कारणों में से एक हैं.

वर्तमान में मारुति सुजुकी एंट्री लेवल स्माल कार से लेकर एसयूवी तक मुहैया करवाती है. कंपनी के व्हीकल लाइनअप में इस समय ऑल्टो से लेकर ग्रैंड विटारा तक शामिल है जिनकी कीमत 3.39 लाख रुपये से लेकर 19.49 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. 

ये कंपनियां भी बढ़ा सकती हैं अपने गाड़ियों के दाम

मारुति सुजुकी के अलावा टाटा मोटर्स, हुंडई, ऑडी और मर्सिडीज बेंज जैसे ब्रांड्स ने भी जनवरी महीने से अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करने की योजना बनाई है. पिछले महीने की रिपोर्ट के मुताबिक ऑडी इंडिया अपने सभी मॉडलों पर 1.7 फीसदी दाम बढ़ाएगी. वहीं मर्सिडीज बेंज इंडिया की कारों की कीमत 5 फीसदी तक बढ़ेंगी. इसके अलावा किआ इंडिया ने 50 हजार रुपये तक बढ़ाने की योजना बनाई है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Maruti Suzuki increases its car prices by 1.1 percent know new price
Short Title
Maruti के चाहने वालों के लिए बुरी खबर, बढ़ गए इस कंपनी के कारों के दाम!
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maruti Suzuki
Caption

Maruti Suzuki

Date updated
Date published
Home Title

Maruti के चाहने वालों के लिए बुरी खबर, बढ़ गए इस कंपनी के कारों के दाम!