डीएनए हिंदी: देश में महंगे फ्यूल के बीच मारुति सुजुकी एक ऐसी एसयूवी लेकर आ रहा है जो आपकी चिंताओं को कम करने में मदद करेगा. इसकी वजह से कार की माइलेज जोकि करीब 28 किलोमीटर प्रति लीटर है. ऐसा कम ही कारों में देखने को मिलता है. वास्तव में आज मारुति सुजुकी ने अपनी ग्रांड विटारा को अनवील (Maruti Grand Vitara Unveiling) कर दिया है. जिसकी लांचिंग तो एक महीना पहले हो गई थी और बुकिंग भी मात्र 11 हजार में चालू है. इस गाड़ी को कंपनी सितंबर में फेस्टिव सीजन के दौरान मार्केट में उतारने की तैयारी की जा रही है. जब से यह कार अनवील हुई है, तब से इस गाड़ी की माइलेज की चर्चा हो रही है.
कितनी हो सकती है कार की कीमत
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की प्री-बुकिंग 11 जुलाई से चालू है, जिसे 11 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है. यह कार मारुति की दूसरी ऐसी कार है जो सनरूफ फीचर के साथ आ रही है. इससे पहले नई ब्रेजा में कंपनी ने सनरूफ की सुविधा दी थी. वैसे तो कंपनी ने ग्रैंड विटारा की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.5 लाख रुपये अनुमानित हो सकती है. कंपनी ने इस कार में वेंटिलेटेड सीट, मल्टीपल ड्राइविंग मोड जैसे फीचर्स भी दिए हैं.
यह भी पढ़ें:- What is Windfall Tax: सरकार और कंपनियों की कमाई पर कैसे पड़ता है असर?
धमाकेदार माइलेज
मारुति सुजुकी के एमडी एंड सीईओ हिसाशी ताकायुची के अनुसार यह कंपनी की पहली ऐसी कार है तो जो हाइब्रिड इंजन के साथ आ रही है. साथ ही इस मिड साइज एसयूवी को नेक्सा के जरिए लाया जाएगा. इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ के साथ 360-डिग्री कैमरे का भी फीचर दिया जा रहा है. जिससे ड्राइवर को कार चलाने में काफी आसानी होगी. कंपनी एमडी ने दावा किया है कि मारुति की इस हाइब्रिड कार की माइलेज 27.97 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. कंपनी के दावे के अनुसार एक बार टंकी फुल कराने पर यह एसयूवी 1,200 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. इसका मतलब है कि अगर आप एक बार टंकी फुल कराते हैं तो दिल्ली से पटना बिना कहीं रुके आसानी से पहुंच सकते हैं.
यह भी पढ़ें:- सरकार ने Windfall Tax में की कटौती, RIL और ONGC को हुआ बड़ा फायदा, जानें कैसे
कहां हो रही है बुकिंग
ताकायुची ने इसके साथ ही नेक्सावर्स की लॉन्चिंग का भी ऐलान किया है. कंपनी के अनुसार नेक्सावर्स पर नई ग्रैंड विटारा की झलक देखी जा सकती है. वहीं दूसरी ओर लोग मेटावर्स पर इस कार को देखने के साथ बुकिंग भी कर सकेंगे. मारुति सुजुकी के अनुसार दुनिया में पहली बार कोई कंपनी मेटावर्स पर गाड़ियों की बुकिंग ले रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Maruti Grand Vitara Unveiling: एक बार टंकी फुल कराकर पहुंच जाएंगे दिल्ली से पटना