डीएनए हिंदी: मारुति सुजुकी ने आखिरकार Fronx का प्राइस रिवील कर दिया है. कंपनी ने इस धांसू क्रॉसओवर का शुरुआती प्राइस 7.46 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखा है. Fronx का बेस मॉडल जो कि Sigma वेरिएंट है उसका एक्स-शोरूम इंडिया प्राइस 7.46 लाख रुपए रखा गया है. जब कि इस टॉप वेरिएंट की कीमत 13.13 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है.
कंपनी ने Fronx के कुल 12 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. जिसमें मैनुअल, ऑटोमैटिक के साथ-साथ टर्बो इंजन का ऑप्शन मिलेगा. इस कार को बलेनो और ग्रैंड विटारा के बीच का माना जा रहा है और इसका लुक भी इसी हिसाब से डिजाइन किया हुआ है.
किस वेरिएंट की कितनी कीमत
- Sigma 1.2 MT - 7.46 लाख (एक्स-शोरूम)
- Delta 1.2 MT - Rs 8.32 लाख (एक्स-शोरूम)
- Delta 1.2 AMT - Rs 8.87 लाख (एक्स-शोरूम)
- Delta+ 1.2 MT - Rs 8.72 लाख (एक्स-शोरूम)
- Delta+ 1.2 AMT - Rs 9.27 लाख (एक्स-शोरूम)
- Delta+ 1.0 MT - Rs 9.72 लाख (एक्स-शोरूम)
- Zeta 1.0 MT - Rs 10.55 लाख (एक्स-शोरूम)
- Zeta 1.0 AT - Rs 12.05 लाख (एक्स-शोरूम)
- Alpha 1.0 MT - Rs 11.47 लाख (एक्स-शोरूम)
- Alpha 1.0 AT - Rs 12.97 लाख (एक्स-शोरूम)
- Alpha 1.0 MT Dual Tone - Rs 11.63 लाख (एक्स-शोरूम)
- Alpha 1.0 AT Dual Tone - Rs 13.13 लाख (एक्स-शोरूम)
ये भी पढ़ें: Tata Nexon EV में अचानक भड़क गई आग, बर्निंग कार में फंसे लोगों ने मुश्किल से बचाई जान, देखें वीडियो
मिलेंगे 2 इंजन ऑप्शन
फ्रोंक्स में आपको दो इंजन ऑप्शन देखने को मिलेंगे. जिसमें एक इंजन टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन है, जब कि एक 1.2-लीटर डुअल जेट इंजन है. 1.0 लीटर टर्बो इंजन जहां 100PS की पावर देगा वहीं डुअल जेट इंजन में 89PS की पावर मिलेगी. आपको डुअल जेट इंजन में 5 स्पीड मैनुअल/ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और टर्बो इंजन में 5 स्पीड के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा.
कितना देगी माइलेज
Marui Suzuki Fronx में आपको अच्छा माइलेज मिलेगा. इस सब 4-मीटर कार का टर्बो इंजन के साथ कंपनी ने 21.5kmpl का माइलेज क्लेम किया है. जब कि टर्बो ऑटोमैटिक में 20.01kmpl का माइलेज क्लेम किया गया है. ऐसे ही 1.2 लीटर वाले इंजन के साथ कंपनी ने 22.89kmpl का माइलेज क्लेम किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मारुति फ्रोंक्स हुई लॉन्च, यहां जानें इस धांसू कार के सभी वेरिएंट्स की कीमत