साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. हैकर्स न सिर्फ कॉल और मैसेज के जरिए बल्कि ओटीपी और फिशिंग लिंक्स के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाने लगे हैं. लेकिन गुजरात के मेहसाणा में रहने वाले दुष्यंत पटेल के साथ जो हुआ वो बेहद चौकाने वाला है. दुष्यंत ने न तो किसी के साथ कोई ओटीपी शेयर किया और न ही किसी लिंक पर क्लिक किया फिर भी 30 मिनट के भीतर उनके अकाउंट से 37 लाख रुपये की चोरी हो गई. 

डेवलपर के तौर पर काम करने वाले दुष्यंत पटेल ने एक एफआईआर दर्ज करवाई है जिसमें उन्होंने बताया कि 30 मिनट के भीतर उनके अकाउंट से 37 लाख रुपये की चोरी हो गई. उनके अनुसार उन्होंने किसी के साथ कोई सेंसटिव इन्फॉर्मेशन शेयर नहीं किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार पटेल को 31 दिसम्बर को जब वे ऑफिस में काम कर रहे थे तब उन्हें लगातार उन्हें बैंक से पैसे कटने का मैसेज आया. दोपहर के 3:30 बजे उन्हें उनके अकाउंट से 10 लाख रुपये निकालने का मैसेज आया. इसके बाद 3:20 बजे और 10 लाख रुपये निकालने का मैसेज आया है. 

तुरंत बैंक पहुंच कर की शिकायत

लगातार आ रहे ट्रांजेक्शन के मैसेज के बाद दुष्यंत पटेल तुरंत बैंक पहुंचे और इसके बारे में अधिकारियों को जानकारी देकर अकाउंट को बंद करने के लिए कहा. हालांकि बैंक में शिकायत करने के दौरान ही 3:49 बजे उनके अकाउंट से 17 लाख रुपये निकलने का मैसेज आ गया. उनके अनुसार वो अपने अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे और उनका यूजरनेम और पासवर्ड इनवैलिड बता रहा था.

पुलिस कर रही है जांच

दुष्यंत पटेल के शिकायत करने के बाद बैंक अधिकारियों ने उनके अकाउंट को फ्रीज कर दिया और उन्हें बताया कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है. पुलिस ने इस मामले को लेकर केस फाइल कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि ऐसा हो सकता है कि हैकर्स ने दुष्यंत के स्मार्टफोन को हैक करके बैंक अकाउंट की जानकारी चुरा ली हो और फिर इस घटना को अंजाम दिया हो.

खुद को ऐसे रखें सुरक्षित

अगर आप अपने आप को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो भूलकर भी किसी अंजान लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी अंजान व्यक्ति से अपनी कोई भी पर्सनल जानकारी साझा करें. अगर आपको कॉल करके कोई आपसे ओटीपी मांगता है या किसी ऐप कोई ऐप डाउनलोड करने के लिए कहता है तो उसे बिल्कुल भी डाउनलोड न करें. ऐसा करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है और आपके अकाउंट से पैसे भी चोरी हो सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Man received back to back transaction SMS and lost Rs 37 lakh in just 30 minutes
Short Title
SHOCKING! फोन पर आता रहा ट्रांजेक्शन का मैसेज और 30 मिनट में चोरी हो गए 37 लाख
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
cyber fraud
Caption

cyber fraud

Date updated
Date published
Home Title

SHOCKING! फोन पर आता रहा ट्रांजेक्शन का मैसेज और 30 मिनट में चोरी हो गए 37 लाख