डीएनए हिंदी: गूगल प्ले स्टोर में कई ऐसे ऐप्स (Android Apps) हैं जो कि स्मार्टफोन की सिक्योरिटी के लिए खतरा हैं. लोगों के डेटा की चोरी भी इसके चलते ही होती है. ऐसी ही एक रिपोर्ट सामने आई है जो बताती है कि गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर कई ऐसी ऐप्स हैं जिसे एंड्रॉयड यूज़र्स (Android Users) के लिए खतरा बताया गया है. वहीं खतरे की बात यह है कि इनमें से लगभग सभी ऐप्स में वायरस भी पाया गया है और सिक्योरिटी के लिए एक बड़ा खतरा यह है कि इन ऐप्स के करोड़ों लोगों के डाउनलोड्स भी हैं. 

जानकारी के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर पर कुल 36 ऐसे ऐप्स को स्पॉट किया गया है जो एंड्रॉयड फोन की सिक्योरिटी (Android Phone Security) के लिए खतरा हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ये खतरनाक ऐप्स यूज़र्स को फोन में नए फीचर्स ऐड करने का लालच देती है और फिर प्रीमियम सर्विस को सब्सक्राइब कर देती हैं. इतना ही नहीं ये ऐप्स सोशल मीडिया (Social Media Users) से यूज़र्स की जानकारी का एक्सेस ले रही थीं जिससे यूजर्स की जानकारी भी चोरी हो रही है.

भारत की सबसे सस्ती Electric Car पर काम कर रही Hyundai, टाटा को मिलेगी कड़ी टक्कर

एडिटिंग और टूल्स के है ये ऐप्स

वहीं खास बात यह हैं कि इन 26 ऐप्स में कई ए़डिटिंग के लिए भी प्रयोग भी की जाती हैं और इनमें से ज्यादा में जोकर मैलवेयर पाया गया है. इन ऐप्स को एक बार इंस्टॉल करने पर ये यूज़र के कई तरह की परमीशन मांगता है और फिर ये बैकग्राउंड में काम करती रहती हैं और फिर लोगों की निजी जानकारी भी शेयर करती रही हैं.

सुपरफास्ट प्रोसेसर और 16GB RAM के साथ लॉन्च हुआ ASUS का ये स्मार्टफोन, जानिए कैसा है फोन का कैमरा

Google ने की थी कार्रवाई

गौरतलब है कि अब इन सारी ऐप्स पर गूगल ने कार्रवाई की है. वहीं गूगल ने इसे प्ले स्टोर से डिलीट कर दिया है लेकिन जिन फोन में ये पहले से हैं, उनके लिए ये खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसे में आप अपने फोन से इसे मैनुअली डिलीट कर सकते हैं और अपने फोन के स्टोरेज को डिलीट करने के साथ ही फोन को रीसेट भी कर सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Malware Android Apps dangerous security smartphone delete them immediately
Short Title
आपके Smartphone की सुरक्षा के लिए बेहद खतरनाक हैं ये ऐप्स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Malware Android Apps dangerous security smartphone delete them immediately
Date updated
Date published
Home Title

आपके Smartphone की सुरक्षा के लिए खतरनाक हैं ये ऐप्स, तुरंत करें डिलीट वरना चोरी होगा Data!