Mahindra Thar Roxx Bookings: देश की सबसे चर्चित और मशहूर महिंद्रा की सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक Thar का नया 5-डोर वर्जन अब खरीददारों के लिए उपलब्ध हो चुका है. कंपनी ने पहले इसके 3-डोर वर्जन को लॉन्च किया था, जिसके बाद अगस्त महीने में 5-डोर मॉडल Mahindra Thar Roxx को लॉन्च किया गया था. उस दिन से लोगों में इंतजार था कि इस चमचमाति गाड़ी की बूकिंग कब से शुरू होगी.आप भी इस फेस्टिव सीजन में नई Thar को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो चलिये आपको बताते हैं कि इसकी बुकिंग कब से शुरू होगी और डिलीवरी के लिए आपको कितना इंतजार करना पड़ सकता है.
बुकिंग डिटेल्स
Avoid the FOMO, live the rockstar life with the All-New #TharROXX. Bookings open tomorrow 11 am, visit https://t.co/6Rx3p1ZEna to claim yours.#THESUV #ExploreTheImpossible pic.twitter.com/BfDdZpLla9
— Mahindra Thar (@Mahindra_Thar) October 2, 2024
अगर आप नई Mahindra Thar Roxx की बुकिंग करने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. इस एसयूवी की बुकिंग 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से आधिकारिक तौर पर शुरू हो जाएगी. हालांकि, बुकिंग के पहले से ही ऑफलाइन बुकिंग्स बड़े पैमाने पर की जा रही थीं, जिससे इस एसयूवी का वेटिंग पीरियड पहले से ही लंबा हो गया है.
कितने समय तक करना पड़ेगा इंतजार?
नई Mahindra Thar 5-Door की डिलीवरी 12 अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है. लेकिन, वेटिंग पीरियड को लेकर पहले से ही कई शहरों में स्थिति अलग-अलग है. मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु में जहां वेटिंग पीरियड 2 महीने की है वहीं चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद और जयपुर में 3 महीने तक जा सकती है.
फीचर्स में क्या है खास?
Mahindra Thar Roxx को खास बनाने के लिए कंपनी ने इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स शामिल किए हैं.
- वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
- 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम
- डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
- पैनोरमिक सनरूफ
- 6वे पावर्ड ड्राइवर सीट
- 360 डिग्री कैमरा
- 6 एयरबैग्स
- इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
- ऑटो-होल्ड और लेवल 2 ADAS सेफ्टी फीचर्स
कितनी है Mahindra Thar 5-Door की कीमत?
इस दमदार महिंद्रा थार रॉक्स बेस मॉडल की कीमत ₹12.99 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की क़ीमत ₹22.49 लाख (avg. ex-showroom) तक जाती है. अगर आप इस फेस्टिव सीजन में एक दमदार और फीचर-लोडेड एसयूवी की तलाश में हैं, तो Mahindra Thar 5-Door एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. लेकिन, बढ़ते वेटिंग पीरियड को ध्यान में रखते हुए जल्दी बुकिंग करना सही रहेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Mahindra Thar ROXX की कब से शुरू हो जाएगी डिलीवरी? सामने आई डिटेल्स