डीएनए हिंदीः कुछ दिनों पहले महिन्द्रा स्कॉर्पियो-एन (Mahindra Scorpio-N) के सनरूफ से पानी लीक होने एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इसमें महिन्द्रा स्कॉर्पियो एन को पहाड़ी इलाके में एक वॉटरफॉल के नीचे खड़ा किया हुआ दिखाया गया है और इसके सनरूफ और रूफ-माउंटेड स्पीकर्स से पानी लीक होने का दावा किया गया था. 

अब महिन्द्रा ने करीब एक सप्ताह बाद इसका जवाब देते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें पूरे घटनाक्रम को दोबारा दोहराया गया है गया है और यह दिखाया गया है कि वॉटरफॉल के नीचे आने के बाद महिन्द्रा स्कॉर्पियो-एन में पानी आता है या नहीं.

क्या था पूरा मामला

आपको बता दें कि अरुण पवार (Arun Panwar) नाम के एक यूट्यूबर ने 27 फरवरी को अपने यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें महिन्द्रा स्कॉर्पियो-एन के वॉटरफॉल के नीचे खड़ा करते ही उसमें पानी आते हुए दिखाया गया था. इसके साथ ही वीडियो में यह भी दिखाया गया था कि उसका सनरूफ बंद है लेकिन फिर भी गाड़ी के अंदर पानी आ रहा है.  वीडियो में झरने का पानी रूफ पर फिक्स किये गए स्पीकर के साथ गाड़ी की अगली सीट पर गिरते हुए नजर आ रहा था. 

क्या है कंपनी का जवाब

अरुण पवार द्वारा शेयर किए गए वीडियो को सोशल मीडिया खूब रिएक्शन मिला और यह तेजी से वायरल हो गया. अब महिन्द्रा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उसी जगह पर दोबारा Mahindra Scorpio-N के लीकेज की टेस्टिंग की है. लेकिन इस वीडियो में स्कॉर्पियो में कोई वॉटर लीकेज देखने को नहीं मिल रहा है. महिन्द्रा द्वारा शेयर किया गया वीडियो 60 सेकेंड का है और इसमें कैमरे के जरिए हर तरफ से पानी गिरते हुए दिखाया गया है लेकिन इसमें कोई भी लीकेज नहीं होता दिख रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए महिन्द्रा ने यह भी कहा कि यह वीडियो प्रोफेशनल्स के गाइडेंस में शेयर किया गया है और कंपनी ने देखने वालों से यह भी अपील किया है कि वो इस तरह के स्टंट न करें. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Mahindra gave reply to Scorpio-N Sunroof leakage video know truth of this viral post
Short Title
Scorpio-N सनरूफ लीकेज पर VIDEO शेयर कर Mahindra ने दिया जवाब, आप भी जान लें VIRA
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mahindra Scorpio N Sunroof Video
Caption

Mahindra Scorpio N Sunroof Video

Date updated
Date published
Home Title

Scorpio-N सनरूफ लीकेज पर VIDEO शेयर कर Mahindra ने दिया जवाब, आप भी जान लें VIRAL पोस्ट का सच