डीएनए हिंदीः पिछले साल नवम्बर में लॉन्च होने के बाद से ही चैट जीपीट (ChatGPT) खबरों में बना हुआ है. यह AI प्लेटफॉर्म लोगों के सवालों का इंसानों की तरह जवाब देता है और आसानी से लोगों के काम कर देता है. ऐसे में जैसे-जैसे इस एआई पेल्टफॉर्म की पॉपुलैरिटी बढ़ रही है वैसे ही इसको लेकर कुछ खतरे भी बढ़ते जा रहे हैं. दरअसल कुछ ऑनलाइन ठग इस प्लेटफॉर्म के नाम का ऐप बनाकर लोगों को अपना शिकार बनाने की और उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहे हैं. इस प्लेटफॉर्म के नाम के कई ऐप एपल ऐप स्टोर और गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं. ये ऐप्स लोगों से पैसे ऐंठने का काम कर रहे हैं. 

अगर आप प्लेस्टोर पर ChatGPT सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारे फर्जी ऐप देखने को मिल जाएंगे. इन ऐप्स को सही मानकर अब तक हजारों लोग इस डाउनलोड कर चुके हैं. डेवलपर्स ने इन फर्जी ऐप्स के नाम ChatGPT के ईर्द-गिर्द रखे हैं और जब कोई यूजर ऐप स्टोर पर चैटजीपीटी के बारे में सर्च कर रहा है तो वह इन फर्जी ऐप्स को डाउनलोड कर ले रहा है.

लाखों लोग डाउनलोड कर चुके हैं ये फर्जी ऐप

इन फर्जी ऐप्स में से  “ChatGPT Chat GPT AI with GPT-3”  नाम का एक ऐप लोगों से ऐड-फ्री यूसेज के लिए यूजर से 49.99 डॉलर चार्ज कर रहा था जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन ऐप्स को बनाने वाले ठगों ने कुछ समय में ही कितने पैसे कमाए होंगे.  


इस ऐप के अलावा गूगल प्ले स्टोर पर और भी कई ऐप्स मौजूद हैं जिनके लाखों में डाउनलोड्स हैं. हालांकि इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि ये ऐप्स प्लेस्टोर पर कैसे अप्रूव हुए.

 

आपको सुरक्षित रहने की जरूरत 

ये फर्जी ऐप्स आपका डेटा चुरा सकते हैं और ऐसा भी हो सकता है कि जब आप इन ऐप्स में कोई क्वेरी डालें तो आपको बहुत सारे ऐड्स देखने पड़ें. हालांकि सभी ऐप्स फेक नहीं हैं लेकिन इसमें से ज्यादातर ऐप्स जो अपने आपको ChatGPT पर बेस्ड होने का दावा कर रहे हैं वो फेक हैं. अभी ChatGPT का कोई भी API  (Application Programming Interface) नहीं है तो किसी भी ऐप का इस चैटबॉट पर बेस्ड होना मुश्किल है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Lakhs of people downloads fake chatGPT app here is what you have to keep in mind
Short Title
सावधान! तुरंत डिलीट कर दें ये ऐप्स नहीं तो खाली हो जाएगा अकाउंट, जानें वजह
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Fake chatGPT app
Caption

Fake chatGPT app

Date updated
Date published
Home Title

 सावधान! तुरंत डिलीट कर दें ये ऐप्स नहीं तो खाली हो जाएगा अकाउंट, जानें वजह