Reliance Jio ने iPhone यूजर्स के लिए अपने Jio True 5G सर्विस की शुरुआत कर दी है. iPhone यूजर्स अपने फोन को iOS 16.2 वर्जन पर अपडेट कर इस सर्विस का लाभ ले सकते हैं. कंपनी ने इस वर्जन के साथ 5G बीटा सर्विस का एक्सेस दिया है हालांकि स्टेबल वर्जन के लिए यूजर्स को इंतजार करना होगा.
बता दें कि कंपनी ने Jio True 5G को Apple iPhone 12 सीरीज और उससे ऊपर के मॉडल्स जैसे iPhone 13 सीरीज, iPhone SE 2022 (थर्ड जेनरेशन) और iPhone 14 सीरीज के सभी फोन्स में उपलब्ध करवाया है. तो चलिए जानते हैं कि अगर आपके पास iPhone 12 या उससे ऊपर के मॉडल हैं तो आप कैसे उसमें Jio के 5G सर्विस का मजा ले सकते हैं...
Jio True 5G के लिए अपने iPhone को ऐसे करें सेट
अपने iPhone 12 या उससे ऊपर के मॉडल में जियो के 5G सेटअप का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन को iOS 16.2 में अपडेट करना होगा. इसके लिए आपको सबसे पहले सेटिंग्स में जाकर General पर क्लिक करना होगा और फिर Software Update में जाना होगा. इसके बाद आपको iOS का लेटेस्ट वर्जन 16.2 दिखेगा जिसपर क्लिक कर उसे अपडेट करना होगा.
फोन के अपडेट होने के बाद 5G ऑन करने के लिए आपको Settings पर जाना होगा और फिर Mobile Data पर जाकर Voice & Data पर जाना होगा. इसके बाद आपको 5G Auto और 5G Standalone ON को सिलेक्ट कर उसे ऑन करना होगा. इसके बाद Settings में जाकर Battery पर क्लिक कर लो पावर मोड को बंद करना होगा. ऐसा करने के बाद आपका फोन Jio True 5G के लिए तैयार हो जाएगा और आप अपने फोन में जियो के 5जी सर्विस का मजा ले सकेंगे.
बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के लें 5G डेटा का मजा
iPhone यूजर्स के लिए Jio True 5G सर्विस पेश करने के साथ कंपनी ने सभी iPhone 12 या उससे ऊपर के मॉडल्स को यूज करने वालों के लिए वेल्कम ऑफर भी पेश किया है. इसमें वे बिना कोई एक्स्ट्रा कॉस्ट दिए ट्रूली अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ ले सकते हैं. आपको बता दें कि यह ऑफर तभी मिलेगा जब आप Jio True 5G की लोकेशन पर मौजूद होंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अपने iPhone में लेना चाहते हैं Jio True 5G का मजा तो फटाफट चेंज कर लें ये सेटिंग