डीएनए हिंदीः नेटफ्लिक्स एक ऐसा टॉप डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जिसपर आपको न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि दुनिया भर की फिल्में और वेबसीरीज मिल जाएंगी. इस OTT प्लेटफॉर्म को एक्सेस करने के लिए आपको हर महीने चार्ज देना होता है. लेकिन आज हम एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप Netflix का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में पा सकते हैं. इसके साथ आपको मुफ्त में डेटा, अनलिमिटेड कॉलिग और मैसेज की भी सुविधा मिलेगी. हम जिसकी बात कर रहे हैं वो है रिचार्ज प्लांस जिसकी मदद से आप इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
इसलिए आज हम आपको जियो के कुछ ऐसे ही प्लांस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जाता है. इसके साथ ही इन प्लांस में और भी कई तरीके की सुविधाएं मिलती हैं. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वो प्लांस जिसमें आप नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में पा सकते हैं.
Jio Rs 399 पोस्टपेड प्लान: यह प्लान कुल 75GB डेटा प्रदान करता है, इसके बाद 10 रुपये प्रति GB चार्ज करता है. साथ ही इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 SMS मिलता है. ओटीटी बेनिफिट्स की अगर बात करें तो उसमें नेटफ्लिक्स (मोबाइल प्लान) और एमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दिया जाता है.
Jio Rs 599 पोस्टपेड प्लान: इस प्लान के तहत Jio में कुल 100GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 SMS के साथ-साथ फैमिली प्लान के तहत एक अतिरिक्त Jio सिम मिलती है. इसमें भी नेटफ्लिक्स के साथ एमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.
Jio Rs 799 पोस्टपेड प्लान: इस प्लान में कुल 150GB डेटा, फैमिली प्लान के तहत दो अतिरिक्त Jio सिम, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 SMS और Netflix, Amazon Prime और Jio ऐप्स के लिए मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है.
Jio Rs 999 पोस्टपेड प्लान: इसमें 200GB डेटा, तीन Jio सिम, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 SMS और Netflix, Amazon Prime और Jio ऐप्स की मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.
Jio Rs 1,499 पोस्टपेड प्लान: इस प्लान में कुल 300GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रति दिन 100 SMS और Netflix और Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. इसके अलावा इसमें कुछ सिलेक्टेड सिटी के लिए इंटरनेशनल रोमिंग की सुविधा भी मिलती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Free में चलाना है Netflix और Amazon Prime, तो फटाफट करें ये काम और साथ में पाएं ढेरों सुविधाएं