डीएनए हिंदीः आदीश्वर ऑटो राइड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (AARI) अपने पोर्टफोलिया में एक और जबरदस्त ब्रांड जोड़ने की तैयारी में है. वर्तमान में ARI पांच अलग-अलग निर्माताओं के 26 बाइक्स की बिक्री कर रहा है. अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो में इटैलियन ओरिजिन (चीनी स्वामित्व वाले) ब्रांड MBP या Moto Bologna Passione को जोड़ने वाली है. 

MBP की एक छोटी इटैलियन बाइक निर्माता कंपनी है जो भारत में कीवे (Keeway) और बेनेली (Benelli) डीलरशिप के माध्यम से अपनी बाइक बेचेगी. यह कंपनी जनवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में डेब्यू करेगी और इंडियन मार्केट में अपनी पहली बाइक M502N को लॉन्च करेगी. इसके अलावा Keeway भी ऑटो एक्सपो में अपनी नियो-रेट्रो बाइक SR250 को लॉन्च करेगी. 

MBP M502N 

चीनी स्वामित्व वाली इटैलियन बाइक निर्माता MBP आदीश्वर ऑटो राइड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के तहत भारत में अपने प्रोडक्ट्स को लॉन्च करेगी. कंपनी का सबसे पहला प्रोडक्ट इसकी मिड-कैपेसिटी वाली नेकेड बाइक M502N होगी. 

इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो M502N में लिक्विड-कूल्ड, 486cc, पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 8,500rpm  पर 51bhp की पावर और 6,750rpm पर 45Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन मिलेगा.
इस बाइक में प्रीलोड-एडजस्टेबल फोर्क और मोनोशॉक के साथ केवाईबी का सस्पेंशन दिया जाएगा. वहीं इसके फ्रंट में ट्विन डिस्क और रियर में सिंगल डिस्क मिलेगा. इस ब्रेकिंग सिस्टम को डुअल-चैनल ABS से जोड़ा गया है.

Keeway SR250

हंगरी का मोटरसाइकिल ब्रांड कीवे(Keeway) इंडियन मार्केट  में अपना आठवां प्रोडक्ट SR250 लॉन्च करेगा. इस बाइक में संभवतः SR125 के कई डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं. बता दें कि रेट्रो क्लासिक SR125 बाइक को इस साल अक्टूबर में पेश किया गया था. Keeway SR125 में 125cc  4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर 2 वॉल्व SOHC एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन 9.7hp की पावर और 8.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Italian bike brand MBP M502N is going to launch in Auto Expo 2023 know features of this powerful bike
Short Title
Auto Expo 2023 में लॉन्च होगी धांसू MBP M502N बाइक, जानें इसके फीचर्स
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
MBP Bike
Caption

MBP Bike

Date updated
Date published
Home Title

Auto Expo 2023 में लॉन्च होगी धांसू MBP M502N बाइक, जानें इसके फीचर्स