डीएनए हिंदीः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO ने साल का अपना पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 11 5G लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को पॉपुलर ऑटोमोबाइल ब्रांड BMW के साथ मिलकर लॉन्च किया है. इसलिए फोन के रियर पर रेड, ब्लू और ब्लैक कलर के तीन स्ट्राइप्स दिखाई दे रहे हैं.
इस स्मार्टफोन में सैमसंग के AMOLED E6 डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 6.78 इंच का AMOLED स्क्रीन दिया गया है जिसमें 144Hz के रिफ्रेश रेट और 1440x3200 का रेजोल्यूशन मिलता है. इसके साथ ही फोन में बेहतर गेमिंग और वीडियो रिकॉर्डिंग एक्सपीरियंस के लिए V2 ग्राफिक चिप के साथ Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो कि 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इस फोन को 8GB और 16GB RAM के साथ पेश किया गया है और दोनों ही वेरिएंट में आपको 256GB का स्टोरेज मिलेगा. इसके अलावा इसे 512GB स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकता है. इसके साथ ही फोन में वैपर चैम्बर लिक्विड कूलिंग सिस्टम मिलता है जो फोन के गर्म होने पर उसे स्टेबल करेगा.
iQOO 11 5G का कैमरा
iQOO 11 5G के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और इसके साथ 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रवाइड लेंस दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है जो डेडिकेटेड लो लाइट के साथ आता है जिससे बेहतर सेल्फी और रिकॉर्डिंग की जा सके.
iQOO 11 5G की कीमत
इस स्मार्टफोन के 8GB RAM+256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है. वहीं 16GB RAM+ 256GB वाले वेरिएंट के लिए आपको 64,999 रुपये देने होंगे. ग्राहक इस फोन को 13 जनवरी, 2023 से खरीद सकेंगे. वहीं अगर आप एमेजन प्राइम यूजर हैं तो 12 जनवरी से ही इसकी खरीदारी कर सकते हैं. इस स्मार्टफोन को ICICI या HDFC बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदने पर आप 5000 रुपये का जबरदस्त डिस्काउंट पा सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
50MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ iQOO 11 5G, खरीदने पर मिलेगा 5 हजार का डिस्काउंट