डीएनए हिंदीः पाकिस्तान की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. अपने बदहाल हालात के लिए पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. यही कारण है कि देश में सभी प्रोडक्ट्स के दाम तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और लोग दाने-दाने के मोहताज हो रहे हैं.वहीं अगर स्मार्टफोन्स की बात करें तो यहां फोन की कीमत आसमान छू रहे हैं और भारत की तुलना में इनके दाम 4 गुना ज्यादा बढ़ गए हैं. भारत में मिलने वाला 20 हजार रुपये के फोन की कीमत यहां पर 1 लाख रुपये हो गई है. वहीं अगर एपल के फोन के कीमत की बात करें तो यह 7 लाख रुपये के पार हो गई है.
भारत की तुलना में पाकिस्तान में आई महंगाई का कारण पाकिस्तानी रुपये के डॉलर के मुकाबले कमजोर होना है. चलिए जानते हैं कि भारत में बिकने वाले स्मार्टफोन की पाकिस्तान में कितनी कीमत है.
1 लाख रुपये में बिक रहा है 25 हजार वाला फोन
डिजिट न्यूज की खबर के मुताबिक Vivo V25 स्मार्टफोन की कीमत भारत में 20 से 25 हजार रुपये है वहीं पाकिस्तान में इसकी कीमत 1.09 लाख रुपये है. इसके साथ ही Vivo V25e को पाकिस्तान में 89,999 रुपये में बेचा जा रहा है जिसकी कीमत भारत में 25 हजार रुपये है.
ये भी पढ़ेंः इंतजार खत्म! यहां भी मिलने लगी Jio की 5G सर्विस, क्या आपने किया ट्राई?
4.19 लाख रुपये में बिक रहा है Galaxy Z Fold 4
पाकिस्तान में Samsung Galaxy Z Fold 4 को 4.19 लाख रुपये में बेचा जा रहा है. इसके अलावा Samsung Galaxy Z Flip 4 की कीमत 2 लाख 64 हजार रुपये, Samsung Galxy A73 की कीमत 1 लाख 43 हजार रुपये है और Xiaomi 11T Pro को एक लाख रुपये में बेचा जा रहा है.
iPhone 14 Pro Max की कीमत में आ जाएगी लग्जरी कार
iPhone के कीमत की बात की जाए तो पाकिस्तान में iphone 13 को 2 लाख 73 हजार रुपये में बेचा जा रहा है. भारत में iphone 13 के कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत मात्र 50 हजार रुपये है. इसके अलावा Apple iPhone 13 Pro Max को 3 लाख 73 हजार रुपये और Apple iPhone 14 Pro Max के 6 जीबी रैम और 1TB स्टोरेज वेरिएंट को 7.21 लाख रुपये में बेचा जा रहा है. इस कीमत में भारत में एक बेहतरीन कार खरीदी जा सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बाप रे बाप! महंगाई से बेहाल हुआ पाकिस्तान, 7.21 लाख रुपये में बिक रहा है iPhone