डीएनए हिंदी: आजकल बड़ी स्क्रीन साइज के फोन्स काफी ज्यादा बन रहे हैं. ऐसे में लोगों की छोटे फोन्स की डिमांड को एप्पल बखूबी समझत रहा है. एप्पल का मजा और सुपरफास्ट प्रोसेसर का मजा अगर छोटे फोन में मिले तो वह काफी पॉपुलर होगा. कुछ इसी तरह Apple iPhone SE है. एंट्री लेवल के आईफोन यूज करने के इच्छुक लोग इसे ही खरीदते हैं लेकिन अब इस साल iPhone SE4 लॉन्च नहीं होगा. Apple ने कहा है कि वह iPhone SE 3 का सक्सेसर यानी iPhone SE 4 इस साल लॉन्च नहीं करेगी जो कि फैंस के लिए बुरी खबर है.
दरअसल, Apple विश्लेषक मिंग-ची-कुओ के अनुसार क्यूपर्टिनो-बेस्ड कंपनी अपने सप्लायर्स को इस बारे में सूचित कर रही है कि कंपनी अब इस साल iPhone SE 4 लॉन्च नहीं करेगी. कुओ का कहना है कि ऐपल 2024 में अपने फोन के लिए क्वालकॉम 5G चिप्स का उपयोग करती रहेगी.
Samsung के फोन पर आया ऐसा जबरदस्त ऑफर कि 20 लाख लोगों ने की बुकिंग
कुओ ने आगे कहा कि इन-हाउस बेसबैंड चिप की परफोर्मेंस क्वालकॉम के बराबर नहीं हो सकती है. इसलिए Apple ने 2024 में अपनी बेसबैंड चिप लॉन्च करने की योजना बनाई और इसे सबसे पहले लो-एंड iPhone SE 4 के साथ लाने का फैसला किया और तय किया कि इसे बाद में iPhone 16 में उपयोग किया जाएगा.
फेफड़ों में भरा पानी तो Apple Watch ने बचाई लड़के की जान
उन्होंने आगे कहा कि iPhone SE 4 को कैंसिल करने से इस बात की संभावना बढ़ गई है क्योंकि 2H24 के लिए क्वालकॉम iPhone 16 सीरीज के लिए बेस बैंड चिप तैयार करेगी. बता दें कि क्वालकॉम 2024 में iPhone के ऑर्डर नहीं ले पाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
iPhone फैंस को Apple ने दिया बड़ा झटका, इस साल यह फोन नहीं लॉन्च करेगी कंपनी