डीएनए हिंदी: Apple के स्मार्टफोन यानी iPhone के फीचर्स काफी हद तक सबसे प्रीमियम होते हैं. यह प्रोडकट्स एडवांस तरीके से काम करके लोगों को काम हद से ज्यादा बना देते हैं. इसके चलते ही अन्य ब्रांड्स हमेशा ही एप्पल की कॉपी करने की कोशिश करते रहते हैं. एप्पल का एक ऐसा ही फीचर सेटेलाइट कनेक्टिविटी (iPhone Satellite Connectivity) से जुड़ा है. कहा जा रहा है कि आईफोन में फीचर की सफलता के बाद अब जल्द ही यह फीचर यूजर्स को Android ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन्स में भी देखने को मिलेगा.
दरअसल, अब में मिलने iPhone वाला सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर एंड्रॉयड यूजर्स को भी मिलने वाला है. इस फीचर को लेकर प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम ने घोषणा की है कि उसके नए प्रोसेसर और मोडेम स्नैपड्रैगन सैटेलाइट नाम के एक फीचर के साथ आएंगे, जो नेटवर्क न होने पर लोगों को इमरजेंसी की स्थिति में अधिकारियों से संपर्क करने में मदद करेगा. इसके चलते Android यूजर्स की सुरक्षा और अधिक हो जाएगी.
1L पेट्रोल पर ₹10 का प्रॉफिट कमा रही कंपनियां फिर भी क्यों नहीं कम हो रही कीमत!
Qualcomm ने किया फीचर देने का ऐलान
जानकारी के मुताबिक क्वालकॉम इस फीचर को इरिडियम सैटेलाइट नेटवर्क की मदद से इसे हासिल करेगी. खास बात यह है कि यह फीचर SMS टेक्स्टिंग और मैसेजिंग ऐप को भी सपोर्ट करेगा. यह सुविधा Apple में मिलने वाले इमरजेंसी SOS फीचर में नहीं मिलती है जिसके चलते यह कहा जा रहा है क्वालकॉम का प्रोसेसर एंड्रायड यूजर्स को ज्यादा स्मार्ट बना देगा.
नए फीचर को लेकर प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम ने कहा है कि इस फीचर की मदद से एंड्रॉयड फोन यूजर बिना सेल कवरेज वाले क्षेत्रों में भी मैसेज सेंड और रिसीव कर सकेंगे. यह फीचर न केवल इमरजेंसी में उपयोगी होगी, बल्कि एसएमएस टेक्स्टिंग और अन्य मैसेजिंग एप्लिकेशन को भी सपोर्ट करेगा. क्वालकॉम ने पुष्टि की है कि फीचर ग्रामीण और दूर-दारज के सभी इलाकों में काम आएगा.
देनें होंगे कुछ पैसे
बता दें कि यह फीचर हर स्मार्टफोन में नहीं मिलेगा बल्कि एंड्रॉयड में मिलने वाला नया सैटेलाइट फीचर केवल उन डिवाइसों पर उपलब्ध होगा जिनमें क्वालकॉम का फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट है. जानकारी के मुताबिक में स्नैपड्रैगन सैटेलाइट फीचर का इस्तेमाल केवल इमरजेंसी में किया जा सकेगा. हालांकि बाद में इसे मैसेज और मैसेजिंग ऐप के साथ जोड़ेगी. इसके लिए लोगों को पेमेंट करना होगा
बिक्री के मामले में Apple iPhone 13 ने रचा इतिहास, सैमसंग, शाओमी को भी किया पीछे
लोगों के लिए फायदेमंद है यह फीचर
अहम बात यह है कि iPhone 14 में एक्सक्लूसिव सैटेलाइट इमरजेंसी मैसेजिंग फीचर आया था और इसके बाद से ही इस फीचर की मदद से कई लोगों की जान बचने की खबरें सामने आई हैं. इतना ही नहीं लोगों की जान बचाने के कारण यह फीचर काफी पॉपुलर हो रहा है और हर तरफ इसकी तारीफ हो रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Android यूजर्स को भी मिलेगा iPhone का ये धांसू फीचर, जानिए इसकी खासियत