डीएनए हिंदी: चीन में आर्थिक चुनौतियों के बीच अब दुनियाभर की कंपनियां चीन छोड़ अन्य देशों में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने पर काम कर रही है. भारत के लिए यह एक अच्छा अवसर है. दूसरी ओर अब खबर है कि टेक कंपनी एप्पल की 14 से ज्यादा सप्लायर कंपनियां चीन छोड़ भारत आने वाली है जिन्हें भारत सरकार द्वारा प्रारंभिक स्वीकृति भी मिल चुकी है.
भारत में पहले ही एप्पल अपने कई फोन्स की मैन्युफैक्चरिंग करता है लेकिन अब इसे और बढ़ाने की तैयारी हो रही है. अहम यह भी है कि चीन की कंपनियां तक भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बड़ा कर रही है जिससे भारत के लिए आर्थिक स्थिति और बेहतर हो सकती है. वहीं एप्पल के आने से भारत में आईफोन के फैन्स को भी फायदा होगा.
कितने शहरों में पहुंचा JIO 5G नेटवर्क, कंपनी ने किया बड़ा दावा
खोलना होगा जॉइंट वेंचर
हाल की रिपोर्ट्स में सामने आया है कि भारत सरकार ने जिन कंपनियों को चीन से आने की इजाजत दी है, उनमें Luxshare Precision और लेंसमेकर सनी ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी की एक यूनिट भी है जो कि एप्पल की सहयोगी हैं. हालांकि एप्पल के सप्लायर्स को भारत में एक जॉइंट वेंचर पार्टनर की तलाश करनी होगी.
भारत में बनेंगे ज्यादा iPhone
भारत में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग को लेकर ताइवान के DigiTimes अखबार की रिसर्च यूनिट के एक एनालिस्ट ल्यूक लिन ने पूर्वानुमान जताया है कि भारत 2027 तक दुनिया के दो में से एक iPhone का उत्पादन कर सकता है, जबकि वर्तमान में यह आंकड़ा प्रतिशत 5 से कम है. गौरतलब है कि इससे पहले जेपी मॉर्गन ने भविष्यवाणी की थी कि भारत 2025 तक दुनिया भर में टोटल Apple iPhone का का 25 प्रतिशत असेंबल करेगा.
30 हजार से भी कम कीमत में खरीदें एप्पल का मैकबुक, जानें कहां और कैसे मिलेगा डिस्काउंट
ऐसे में जब भारत में आईफोन का उत्पादन बढ़ेगा तो यह संभावनाएं जताई जा रही हैं कि भारत में आईफोन की कीमत कम हो सकती हैं, हालांकि इसको लेकर अभी कोई विश्वसनीय आंकड़ा सामने नहीं आया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अब और सस्ता मिलेगा iPhone? चीन छोड़ भारत आएंगी Apple की 14 सप्लायर कंपनियां