डीएनए हिंदी: एप्पल ने हाल में ही भारत में iPhone 15 सीरीज को लांच किया था. इसके बाद से ही लोगों में आईफोन को लेकर फेस देखने को मिल रहा है. 22 सितंबर यानी आज से iPhone 15 खरीदने की चाहत रखने वाले लोगों को एप्पल के ऑफलाइन स्टोर से भी पर भी मोबाइल मिल जाएगा. पहले सेल से पहले ही आईफोन के लेटेस्ट सीरीज पर डिस्काउंट मिल रहा है. आईफोन का यह लेटेस्ट मॉडल आप 50 हजार की कम कीमत में खरीद सकते हैं.
iPhone 15 Plus के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है. iPhone 15 Pro की बात करें तो इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपये है.जबकि iPhone 15 Pro Max के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपये है. कंपनी यूजर्स को आईफोन 15 पर फ्लैट 3000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है जबकि वहीं, आईफोन 15 प्लस मॉडल में 4000 रुपये की छूट मिल रही है. आइए जानते हैं कि मजेदार डील का लाभ आप कैसे उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Real Estate: महिलाओं के लिए घर खरीदना क्यों है जरूरी, यहां जानिए पते की बात
कंपनी ने दिया तगड़ी छूट
आईफोन 15 को लॉन्चिंग प्राइस 79900 रुपये और आईफोन 15 प्लस की लॉन्चिंग प्राइस 89900 रुपये है. इन दोनों ही स्मार्टफोन पर एप्पल की ओर से सीधा डिस्काउंट दिया जा रहा है. iPhone 15 सीरीज पर HDFC बैंक कार्ड्स के साथ ऑफर दे रहा है. Phone 15 Pro या 15 Pro Max लेंगे तो आपको HDFC के कार्ड से 6,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. Phone 15 और 15 Plus मॉडल्स पर कार्ड के जरिए आपको 5,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Google पर लगा 7000 करोड़ रुपये का जुर्माना, क्या भारत में कंपनी का कमजोर पड़ सकता है मार्केट
9000 का एक्सचेंज बोनस
Apple iPhone 15 को प्री-बुक करने वाले खरीदारों को 9000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रहे हैं. यह एक्सचेंज बोनस पुराने स्मार्टफोन की कीमत पर दिया जाएगा. इसके साथ फ़ोन्स पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा. जिसमें आप अपना पुराना फोन दे सकते हैं. ये ऑफर पुराने फोन की कंडीशन के आधार पर मिलेगा. यहां पर आपको बता दें कि एप्पल की ऑफिशियल साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार iPad, MacBook, MacBook और iPad Air पर ग्राहकों को 4000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
46000 में मिल रहा iPhone 15, पढ़ें कहां मिल रही ये मजेदार डील