एक टेकी एक्सपर्ट से जॉब इंटरव्यू में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज CSS की मदद से भारतीय ध्वज बनाने को कहा तो लड़की ने इंटरव्यू बीच में ही छोड़ दिया. मामला बेंगलुरु का है. टेक एक्सपर्ट ने अपना अनुभव Reddit पर शेयर कर लोगों से उनके एक्सपीरियंस मांगे.
WION पर छपी खबर के मुताबिक, महिला ने अपना अनुभव Reddit पर लिखा. यहां उसने लिखा कि वह एक 'छोटी कंपनी' में जो उसके घर के पास ही है, वहां इटरव्यू देने गई थी. मेरे पास frontend technologies जैसे एंग्युलर, जावास्क्रिप्ट, टाइपस्क्रिप्ट, HTML, CSS में कुल 10 साल का अनुभव है. इतने अनुभव के बाद आमतौर पर इंटरव्यू के दौरान ऐसे लोगों की कोडिंग स्किल्स को जांचने के लिए अधिक एडवांस कॉन्सेप्ट्स पर सवाल पूछे जाते हैं. पर मैं उस वक्त गुस्से से फूट पड़ी जब इंटरव्यूअर ने CSS का इस्तेमाल करके भारतीय फ्लैग बनाने को कहा.
'बेतुके थे सवाल'
हालांकि, मैंने फ्लैग बनाया. मुझे सवाल पूरी तरह से बेतुका लगा. उसके बाद इंटरव्यू लेने वाले अशोक चक्र बनाने को कहा. मैंने बनाया. फिर उसने अशोक चक्र में तीलियां बनाने को कहा. आगे महिला ने लिखा - अब अगर आप एक फ्रंटेड डेवलपर हैं और ऐसे सवाल आपके सामने आते हैं तो उनका कोई सेंस समझ नहीं आता. अव्वल तो ऐसे सवाल हमें कॉलेज के दिनों में प्रैक्टिल एग्जाम्स के दौरान मिलते थे. मैं इंटरव्यू के सवाल सुनकर इरिरेट हो गई और मैंने बीच में ही इंटरव्यू छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें - Free Traveling Offer: इस यूरोपीय देश में घूमना पूरी तरह से मुफ्त है, एक भी रुपया चुकाए बिना कर सकते हैं ट्रेवल
Interviewer asked me to make Indian flag using CSS and i am 10 years experience in frontend.
byu/sabki-bajaungi indevelopersIndia
क्या रहा यूजर्स का रिएक्शन
इंटरव्यू देने वाली महिला ने अपने पोस्ट के अंत में पूछा कि आपकी इस पर क्या राय है? इस पर कई यूजर्स महिला से सहमत नजर आए. हालांकि, कुछ ने यह भी कहा कि हो सकता है कि इंटरव्यूअर आपको परख रहा था. एक यूजर ने लिखा- मुझे लगता है कि ये फ्रेशर्स के लिए अच्छा सवाल है. वह व्यक्ति जिसके पास 10 साल का अनुभव है उसके लिए पूरी तरह से गैर जरूरी और अनएक्सपेक्टेड होगा. एक अन्य यूजर ने लिखा- हो सकता है वे आपका मिजाज परख रहे हों.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Interviewer ने techie एक्सपर्ट से तिरंगा झंडा बनाने को कहा तो बीच में ही छोड़ दिया इंटरव्यू, अब यूजर्स दे रहे ज्ञान