स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने पिछले सप्ताह दो नए स्मार्टफोन्स Infinix Hot 20 Play और Infinix Hot 20 5G को भारत में लॉन्च किया है. इसमें से कंपनी ने कुछ दिनों पहले पहली बार Infinix Hot 20 Play की सेल की थी और ग्राहक इस स्मार्टफोन को ओपन सेल में खरीद सकते हैं. अब कंपनी इस वेरिएंट के दूसरे स्मार्टफोन Infinix Hot 20 5G की सेल करने जा रही है.
इस स्मार्टफोन की बात करें तो Infinix Hot 20 5G कंपनी का मोस्ट अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन है जो MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर से पावर्ड है. इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है. इसके साथ ही इसमें 5000mAh की बैटरी, स्टीरियो स्पीकर सेटअप और फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है.
Infinix Hot 20 5G की कीमत और अवेलेबिलिटी
भारत में Infinix Hot 20 5G की कीमत 11,999 रुपये है जिसमें आपको 4GB RAM और 64GB का स्टोरेज मिलता है. इस स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे से खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन के लिए अगर आप Flipkart एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आप 5 प्रतिशत के कैशबैक का भी लाभ ले सकते हैं. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन खरीद पर आप गूगल स्मार्ट होम डिवाइसेज पर भी डिस्काउंट पा सकते हैं.इसमें आप गूगल ऑडियो को मात्र 6699 रुपये, गूगल नेस्ट हब को 4999 रुपये और गूगल नेस्ट मिनी को मात्र 1999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Infinix Hot 20 5G के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Infinix Hot 20 5G में 120Hz का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है जिसका साइज 6.6 इंच है जो फुल HD+ (1080 × 2408 पिक्सल्स) के रेजोल्यूशंस के साथ आता है. इसके साथ ही इसमें ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर, 4GB LPDDR4X RAM और 64GB स्टोरेज दिया गया है. कैमरे की अगर बात करें तो इस फोन में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें एक कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जो f/1.6 अपर्चर के साथ आता है. इसके साथ कैमरे में AI लेंस और डुअल LED फ्लैश भी मिलता है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो LED फ्लैश के साथ आता है.
फोन के पावर की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसके साथ ही इसमें चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है जो कि पावर बटन में इंटीग्रेटेड है. इसके अलावा इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक और माइक्रो-एसडी कार्ड का सपोर्ट भी मिलता है. इस फोन को ब्लास्टर ग्रीन, स्पेस ब्लू और रेसिंग ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं और कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 5G, WiFi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0 और GPS का सपोर्ट दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः FIFA World Cup 2022 फैंस के लिए खुशखबरी, Jio का मात्र 222 का करें रिचार्ज और दिनभर देखें फुटबॉल मैच
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी 50MP वाले इस धांसू 5G फोन की सेल, जानें फीचर्स