डीएनए हिंदी: हम जब भी कहीं ट्रेवल करते हैं तो हमें फोन और लैपटॉप के लिए अलग-अलग चार्जर रखना पड़ता है. लेकिन जड़ ही अब हमें इस समस्या से जूझने की जरुरत नहीं पड़ेगी. दरअसल Type-C चार्जर को भारत सरकार ने स्टैण्डर्ड चार्जर बना दिया है यानी अब type-C चार्जर की मदद से आप अपना कोई भी गैजेट चार्ज कर सकेंगे. मालूम हो कि काफी समय से इस मसले पर सरकार सोच-विचार कर रही थी. जिसे अब जाकर मंजूरी मिल गई है. इस चार्जर से आप मोबाइल फोन, लैपटॉप, नोटबुक और दूसरे गैजेट चार्ज कर सकेंगे. मतलब डिवाइस कई लेकिन चार्जर एक.

देश में चार्जर की संख्या में आएगी कमी

ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) ने कहा कि Type-C भारत में बिकने वाले स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए एक स्टैण्डर्ड चार्जर होगा. सरकार के इस फैसले से देश में चार्जर की संख्या में भी कमी आएगी. साथ ही लोग एक ही चार्जर से कई डिवाइस चार्ज कर पाएंगे.

Type-C को सरकार ने बनाया स्टैण्डर्ड

कंज्यूमर्स को अब तक नए डिवाइस की खरीद पर नया चार्जर खरीदने की जरुरत पड़ती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. सरकार के इस कदम से देश में ई-वेस्ट में में भी कमी आएगी. BIS ने बताया कि कंज्यूमर्स को पहले नए डिवाइस के लिए अलग से नया चार्जर खरीदना पड़ता था. इससे कंज्यूमर्स का खर्चा भी बढ़ता था. साथ ही ई-वेस्ट भी बढ़ता था. लेकिन सरकार के उठाये गए इस कदम से ई-कचरा में कमी आएगी.

एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर के कई ऐसे देश हैं जो इस समस्या को खत्म करने पर काम कर रहे हैं. मालूम हो कि साल 2022 में कंज्यूमर अफेयर के सेक्रेटरी रोहित सिंह ने बताया था कि स्टेकहोल्डर USB Type-C को स्मार्टफोन (Type-C Smartphone), लैपटॉप या अन्य गैजेट के लिए चार्जिंग पोर्ट बनाने के लिए तैयार हो गए हैं.

यूरोपीय यूनियन ने  type-C केबल को स्टैंडर्डाइज कराने के लिए आर्डर पास कर दिया. जिसको लेकर BIS ने नोटिफाई किया है. कंज्यूमर अफेयर के सेक्रेटरी रोहित सिंह के मुताबिक साल 2024 तक कॉमन चार्जिंग पोर्ट को इस तरह जारी किया जाएगा कि इंडस्ट्री और कंज्यूमर्स आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें:  इन 72 शहरों में मिल रही है Jio 5G Service, चेक करें क्या आपके इलाके में है सुपरफास्ट नेटवर्क?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
india makes type C cable charger a standard for all electronic devices ek hi charger se karein charge
Short Title
Type-C बना स्टैण्डर्ड चार्जर,अब किसी भी गैजेट को कर सकेंगे एक ही Charger से चार्
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Type-C Charger
Caption

Type-C Charger

Date updated
Date published
Home Title

Type-C बना स्टैण्डर्ड चार्जर, अब किसी भी गैजेट को कर सकेंगे एक ही Charger से चार्ज