अगर आप Netflix के दीवाने हैं और बिना खर्च किए अपने पसंदीदा शोज और मूवीज देखना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है.अब आपको Netflix का सब्सक्रिप्शन अलग से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कई टेलीकॉम कंपनियां जैसे Jio, Airtel, और Vi ऐसे धमाकेदार प्लान्स लेकर आई हैं, जिनमें आपको Netflix का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है.
Jio के शानदार Netflix Plans
1. Jio 1299 Plan: इस Plan में आपको 84 दिनों के लिए रोजाना 2GB डेटा मिलेगा, यानी पूरे 84 दिन तक आप बिना किसी डेटा की टेंशन के इंटरनेट का भरपूर मजा ले सकते हैं. इसके अलावा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS भी इस प्लान में शामिल हैं और सबसे खास बात, आपको Netflix का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा.
2. Jio 1799 Plan: अगर आपको ज्यादा डेटा चाहिए, तो Jio का ये प्लान आपके लिए बेहतरीन है. इसमें आपको रोजाना 3GB डेटा मिलेगा, यानी कुल 252GB. साथ ही, Unlimited कॉलिंग और 100 SMS भी शामिल हैं. Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन भी इसमें मौजूद है, जिससे आप अपने पसंदीदा Content का मजा ले सकते हैं.
Vodafone-Idea (Vi) के Netflix Plans
1. Vi 1198 प्लान: इस प्लान में आपको 70 दिनों के लिए रोजाना 2GB डेटा मिलेगा. Unlimited कॉलिंग और 100 SMS के साथ आप बिना किसी रुकावट के इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान के साथ मौजूद है.
2. Vi 1599 प्लान: इस प्लान में आपको रोजाना 2.5GB डेटा मिलेगा, यानी कुल 210GB. Unlimited कॉलिंग और 100 SMS के साथ-साथ Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान में शामिल है.
ये भी पढ़ें: iPhone 16 जल्द होगा लॉन्च! नई डिजाइन, स्पेशल फीचर्स से लैस Apple का फोन होगा इस महीने में launch
Airtel का Netflix वाला जबरदस्त Plan
Airtel 1798 प्लान: Airtel यूजर्स के लिए ये प्लान काफी शानदार है. इसमें आपको 84 दिनों के लिए रोजाना 3GB डेटा मिलता है. साथ ही, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS भी इस प्लान में शामिल हैं और सबसे बड़ी बात, Netflix का सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान के साथ फ्री मिल रहा है.
कैसे उठाए इन प्लान्स का फायदा?
अगर आप भी Netflix का free में आनंद लेना चाहते हैं, तो अपने मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर से बात करके इन खास प्लान्स में से किसी एक को चुन सकते हैं. इसके बाद, आपको Netflix का सब्सक्रिप्शन automatically एक्टिवेट हो जाएगा और आप फ्री में अपने पसंदीदा कंटेंट को स्ट्रीम कर सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Free Netflix: Jio, Airtel, और Vi यूजर्स को मिल रहा है Netflix का मजा बिल्कुल मुफ्त मुफ्त मुफ्त