डीएनए हिंदी: आज के दौर में लोगो के लिए स्मार्टफोन (Smartphone) एक बेसिक जरूरत बन गया है जिसमें कुछ अहम फीचर्स के साथ ही एक अच्छा कैमरा और बेहतरीन डिस्प्ले और बैटरी भी होनी चाहिए. अब यह सवाल उठता है कि आखिर इतना सबकुछ कम पैसों में कैसे मिलेगा तो आपके लिए इस खबर के जरिए एक बेहतरीन फोन का सुझाव लेकर आए हैं जो कि देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हो सकता है यह फोन कोई और नहीं बल्कि Redmi Note 10 Pro है.
दरअसल, ई-कॉमर्स साइट Flipkart इस समय भारी डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में रेडमी के इस स्मार्टफोन पर कीमत में कटौती, बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लिया जा सकता है तो चलिए आपको बतातें हैं कि मात्र 749 रुपये में कैसे आप एक बेहतरीन फोन खरीद सकते हैं लेकिन सबसे पहले जानते हैं कि आखिर इस फोन के फीचर्स क्या क्या हैं.
सबसे पहले किन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा Android 13 का अपडेट, यहां देखें पूरी लिस्ट
क्या हैं फोन की फीचर्स?
इस बेहद सस्ते फोन के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Redmi Note 10 Pro में 6.67 इंच की Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है जो कि माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 512GB तक बढ़ाई जा सकती है.
अब मत करिए PUBG और BGMI का इंतजार, जल्द लॉन्च होगा स्वदेशी ऑनलाइन गेम
वहीं बात कैमरे की करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 64MP का पहला कैमरा, 8MP का दूसरा कैमरा, 5MP का तीसरा कैमरा और 2MP का चौथा कैमरा दिया गया है. वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर दिया गया है जो कि फोन को फावरफुल परफॉर्मेंस देगा.
क्या मिल रहे हैं बड़े ऑफर
अब मुख्य बात यह आती है कि आखिर फोन को कैसे सबसे सस्ते में खरीदा जा सकता है. ऑफर की बात की जाए तो Redmi Note 10 Pro के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है लेकिन इसे 20 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस दौरान 4 हजार रुपये की बचत की जा सकती है.
भारत में क्या होगा इलेक्ट्रिक वाहनों का भविष्य, कैसे पेट्रोल-डीजल से कम होगी ऑटो सेक्टर की निर्भरता?
इसके अलावा बैंक ऑफर की बात करें तो Flipkart Axis Bank कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत की बचत की जा सकती है. एक्सचेंज ऑफर की बात की जाए तो पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 15,250 रुपये तक बचत की जा सकती है. हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि पुराना फोन एक्सचेंज करने पर उसका अधिकतम लाभ उसकी मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ये है भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, मात्र 749 रुपये में ले जाएं घर