डीएनए हिंदी: गर्मियों में पारा इतनी तेजी से चढ़ता है कि पंखे से लेकर कूलर तक काम करना बंद कर देते हैं. ऐसे में सबसे काम की चीज एयर कंडीशनर यानी एसी (Air Conditioner) ही होता है. पिछले कुछ वर्षों में देश में एसी का प्रयोग करने वालों की तादाद तेजी से बढ़ी है और ऐसे में कई बार खराबी की बातें भी सामने आती रही हैं जिसके चलते लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है लेकिन आज हम आपको एक गजब की चीज के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपका ऐसी कभी खराब नहीं होगा और खास बात यह है कि इससे बिजली की भी काफी बचत होगी.
दरअसल यह असल में कोई भारी-भरकम चीज नहीं है बल्कि एक छोटा सा प्लग है जिसका नाम ACE-INNOVATIONS ABS Plug है. इसे आसानी से Amazon से खरीदा जा सकता है. इस प्लग की कीमत लगभग 2,000 रुपए है और आप इसे 65% डिस्काउंट के बाद महज 699 रुपए में भी खरीद सकते हैं. इस प्लग की खासियत की बात करें तो इसमें आपको घर में आने वाली बिजली के बारे में हर जानकारी मिलती है. वोल्टेज ऊपर जाने पर ये खुद सेट भी कर सकता है जिससे आपके इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं पड़ेगा.
Reliance Jio यूजर्स को सालभर तक नहीं कराना पड़ेगा रीचार्ज, पैसा वसूल है ये ऑफर
वोल्टेज का ऊपर नीचे होना किसी भी इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट को बर्बाद कर सकता है. इतना ही नहीं Inverter AC में आमतौर पर शिकायत देखी जाती है कि वोल्टेज ऊपर या नीचे होने की स्थिति में PCB खराब हो जाता है लेकिन इस प्लग की खासियत है कि ये वोल्टेज को आसानी से कंट्रोल कर सकता है. इसे यूनिवर्सल सॉकेट के साथ डिलीवर किया जाता है. इतना ही नहीं डिजिटल टाइमर की वजह से कुछ भी फॉल्ट होने की स्थिति में ये टाइमर देने लगता है जो कि एक बेहतरीन फीचर भी है.
सामने आया Mahindra की पॉपुलर एसयूवी Scorpio Classic का नया लुक, जानिए कब होगी इसकी लॉन्चिंग
वहीं इसे बनाने वाली कंपनी ने दावा किया है कि यह कोई भी खतरा पता लगने की स्थिति में ये खुद ही On या Off हो सकता है. इसके साथ ही किसी भी Appliance के साथ यह प्रयोग भी किया जा सकता है. यह सारी प्रोडक्ट्स के साथ कंपैटिबिल माना जाता है जिसके चलते इसे एक यूजफुल प्रोडक्ट माना जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
AC का करते हैं इस्तेमाल तो जरूर लगाएं ये छोटा सा प्लग, कभी नहीं खराब होगा आपका एसी