डीएनए हिंदी: देश में पिछले दिनों कुत्तों के काटने की वारदातें सामने आई हैं. ऐसे में लोगों का कुत्तों से डर बढ़ता जा रहा है. लोग जरूरत से ज्यादा सतर्क हो रहे हैं लेकिन  आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने वाले हैं जो आपको कुत्तों के काटने से बचा सकता है. इस डिवाइस का नाम Dog Repellent हैं तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

दरअसल, आपको काफी आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन Dog Repellent डिवाइस मार्केट में मिल जाएगा. खास बात यह है  कि इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है. कंपनी दावा करती है कि इससे कुत्ते आपको काटना तो दूर भौंकेगे तक नहीं. कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 300 रुपये लेकर 3000 रुपये तक जाती है. इसको बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इससे आप अपने डॉगी को ट्रेनिंग भी दे सकते हैं. इसका इस्तेमाल पालतू कुत्ते को ट्रेनिंग देने के लिए भी किया जा सकता है. 

क्या अब WhatsApp Calling के भी चुकाने होंगे पैसे? 

जानकारी के मुताबिक इसको ऑपरेट करने के लिए इसमें आपको 9-वॉल्ट की बैटरी यूज करनी होगी. डिवाइस के साथ बैटरी नहीं आती है. इस वजह से इसे आपको अलग से खरीदना होगा. इसका साइज काफी छोटा होने के चलते आप इसे अपने हाथ में आसानी से होल्ड कर सकते हैं. इसके वर्किंग मैथड को लेकर बताया गया है कि इससे अल्ट्रासोनिक साउंड निकलता है जिससे कुत्ते पास नहीं आते हैं. 

अब 2 से ज्यादा विज्ञापन दिखाएगा YouTube, यूजर्स को क्यों लगेगा झटका

इस्तेमाल करते समय भी बरतें सावधानी

गौरतलब है कि ऐसा एक डिवाइस ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर भी उपलब्ध है. इसको हैंडबैग में भी लेकर चला जा सकता है. हालांकि इस डिवाइस को लेकर लोगों के अलग-अलग रिस्पॉन्स हैं. इसका मतलब यह है कि कई लोगों के लिए ये डिवाइस काम करता है जबकि कई यूजर के लिए ये काम नहीं करता है. ऐसे में आप इसे अपने लिए ट्राई कर सकते हैं लेकिन अहम बात यह है कि आप इस डिवाइस पर निर्भर मत रहें क्योंकि जरूरत से ज्यादा भरोसा भी आपको मुसीबत में डाल सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
If you afraid of dog then keep device with you dogs will stay away
Short Title
अगर लगता है Dogs से डर तो साथ रखें यह डिवाइस
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
If you afraid of dog then keep device with you dogs will stay away
Date updated
Date published
Home Title

अगर लगता है Dogs से डर तो साथ रखें यह डिवाइस, काटना तो दूर पास भी नहीं भटकेंगे कुत्ते